Sports

अब रेल से कश्मीर की वादियों का आनंद ले पाएंगे देशवासी, 26 जनवरी से पहले PM करेंगे उद्घाटन




नई दिल्ली:

कश्मीर को रेल के जरिए देश से जोड़ने का सपना अब जल्द पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर कटरा से रियासी तक बन रहे मार्ग में जो आखिरी T33 टनल का काम बचा था वो पूरा हो चुका है. पहली बार कटरा से रियासी मार्ग तक ट्रेन इंजन और माल गाड़ी का ट्रायल किया गया. इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब रैलीवा पुल का काम पूरा होने के बाद वहां ट्रायल हुए थे. 

ये ट्रायल संग्लदन से रियासी तक हुआ था, जिसमें ट्रेन भी चलाई गई थी. लेकिन T33 टनल बनने में आ रही परेशानियों के चलते कटरा से रियासी ट्रेन नहीं जा पा रही थी. अब इसका काम पूरा हो चुका है.

क्या होगा ट्रेन का मार्ग?

ट्रेन का मार्ग जम्मू से कटरा, फिर कटरा से रियासी, रियासी से संग्लदान और संग्लदान से बारामुल्ला का होगा.अभी ट्रेन संग्लदान (रामबाण, जम्मू) से बारामुल्ला (कश्मीर) तक जाती है और जम्मू से कटरा तक ही आखरी स्टेशन है.

अभी तक कटरा से रियासी, रियासी से संग्लदान तक ट्रेन का सफर नहीं है और यही सफर देश को कश्मीर मार्ग से रेल ज़रिए जोड़ने मैं सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.

अब चेनाब पुल और T33 टनल का काम पूरा होने के बाद जल्द ही देश भर के लोग कश्मीर की वादियों का आनंद ट्रेन में बैठ कर ले सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जनवरी से पहले इसका उद्घाटन कर सकते हैं.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *