Sports

अगर हिट नहीं होती ये फिल्म तो सिल्वर स्क्रीन को Bye कह चुके होते सलमान खान!



सलमान खान 1980 के दशक से इंडस्ट्री में हैं और जनता को एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने ‘बीवी हो तो ऐसी’ में एक छोटा सा रोल किया था और इसके बाद ‘मैंने प्यार किया’ से धांसू एंट्री ली. इस फिल्म में वो भाग्यश्री के साथ नजर आए और इनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आए. उस फिल्म से शुरू हुआ सलमान भाई का जादू आजतक बरकरार है. शुक्र है ‘मैंने प्यार किया’ का जो वो हिट हो गई नहीं तो सलमान भाई सिल्वर स्क्रीन को अलविदा कह देते. जी हां एक्टिंग में फेल होने पर सलमान ने एक प्लान बी बनाया हुआ था. हाल में उनके साथ बागबान में काम कर चुके साहिल चड्ढा ने सलमान भाई के प्लान बी के बारे में बताया

साहिल ने बॉलीवुड ठिकाना के साथ बातचीत में बताया कि अगर बॉक्स ऑफिस पर ‘मैंने प्यार किया’ का जादू नहीं चलता तो सलमान खान ने दूसरा प्लान बनाया हुआ था.साहिल ने बताया कि सलमान का प्लान था कि अगर वो बतौर हीरो नहीं चले तो डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे. मतलब कि किसी ना किसी तरह वो फिल्मों से ही जुड़े रहते. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में भी सलमान ने एक बार कहा था कि ‘अगर मेरी फिल्म चलती है तो मैं एक्टर हूं…नहीं तो मैं डायरेक्टर बन जाउंगा.’ 

आज तक चल रहा है भाई का सिक्का

सलमान भाई आज तक बॉलीवुड के दबंग और सुल्तान हैं. उनकी फिल्मों के लिए क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है. फिलहाल वह टाइगर-3 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं. ये फिल्म भाई की हिट स्पाई यूनिवर्स की तीसरी किश्त है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *