अंदाज अपना अपना के मुहुर्त का 31 साल पुराना वीडियो, मम्मी के साथ बिना मेकअप पहुंची थी करिश्मा-रवीना, फैंस बोले- रियल ब्यूटी

अंदाज अपना अपना की पार्टी में मम्मी के साथ इस तरह पहुंची थी करिश्मा कपूर
नई दिल्ली:
अंदाज अपना अपना मूवी की याद आती है तो बहुत से दर्शकों के चेहरे पर स्माइल आ ही जाती है. क्या करें फिल्म के कुछ सीन्स थे ही इतने मजेदार के उनके बारे में सोच कर ही हंसी छूट जाती है. हालांकि जब अंदाज अपना अपना रिलीज हुई थी तब इतनी बड़ी हिट मूवी नहीं हो सकी थी. जितने इसे बाद में प्यार मिला. यही वजह है कि साल 1994 में रिलीज हुई मूवी से जुड़े वीडियोज अब भी वायरल हो जाते हैं तो फैन्स उन्हें जरूर देखते हैं. मूवी के मुहूर्त से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फिल्म के सितारे कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.
क्यूट लुक में दिखीं करिश्मा और रवीना
अंदाज अपना अपना मूवी में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन दोनों लीड रोल्स में थीं. लहरें टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन दोनों नजर आ रही हैं. वीडियो फिल्म के मुहूर्त से जुड़ा है. जो सितारों की रोशनी से जगमगाता हुआ एक बड़ा इवेंट था. इस इवेंट में करिश्मा कपूर अपनी मम्मी बबिता के साथ शामिल हुईं थीं. क्रीम कलर की ड्रेस में वो बहुत प्यारी लग रही थीं. उनके अलवा रवीना टंडन भी मुहूर्त का हिस्सा बनी थीं. जो पिंक कलर के सूट में बेहद क्यूट लग रही हैं.
शेखर कपूर के साथ दिखे आमिर खान
मुहूर्त के इस वीडियो में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं. आमिर खान भी फिल्म में लीड रोल में थे वो रेड कलर की शर्ट में दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका ज्यादातर समय मिस्टर इंडिया मूवी के डायरेक्टर शेकर कपूर के साथ बीता. जिनके कंधे पर हाथ रख कर वो फोटो खिंचवाते हुए भी नजर आए. आपको बता दें कि 1994 में रिलीज हुई ये मूवी 25 अप्रैल को रिरिलीज होने वाली है.