Fashion

zeeshan siddique says baba siddique has been killed because he was raising voice for poor | बाबा सिद्दीकी की हत्या पर खुलकर बोले बेटे जीशान सिद्दीकी, कहा


Maharashtra News: विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर कहा कि ” जो बिल्डर्स गरीबों का हक मार रहे थे, स्थानीय नेता के साथ मिलकर गुंडा राज चला रहे थे. मेरे पिता उस तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. जो लड़ाई लड़ रहे थे, कहीं ना कहीं लगा होगा कि यह राह का कांटा है इसलिए उनकी हत्या कराई गई.” जीशान ने कहा कि ”मुझे बचाने में मेरे पिता की जान गई. ऐसी जानकारी मिल रही है कि मेरी हत्या की भी योजना थी.”

बीबीसी से बातचीत में जीशान ने कहा कि ”मैं और पिताजी हमले वाले दिन ऑफिस में थे. काम के सिलसिले में बात हो रहे थी. इसके बाद उडूपी में खाने गए थे. दो मिनट बाद वो भी निकले थे. और ये हादस हुआ. मैंने कभी सोचा नहीं था कि चुनाव का दौरा होगा, पिताजी साथ नहीं रहेंगे. ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. एक परिवार को तोड़ दिया गया. हम यही चाहते हैं कि हमें न्याय मिले.”

लॉरेंस बिश्नोई को लेकर क्या बोले जीशान

इस मामले में बिश्नोई गैंग का नाम आ रहा है. इस पर जीशान ने कहा, ”क्या हुआ कैसे हुआ.  मुंबई पुलिस अपनी जांच पूरी करेगी. पिताजी के अस्पताल पहुंचने से पहले सेट नैरेटिव था. पिताजी अस्पताल नहीं पहुंचे थे कि बिश्नोई गैंग को लेकर नैरेटिव चला दी गई. मेरी मुंबई पुलिस से रिक्वेस्ट है कि हर एंगल से जांच कीजिए.”

बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर हुआ है – जीशान

पुलिस की जांच से कितने संतुष्ट हैं? जीशान ने कहा कि एक बेटा होने के नाते क्या ही संतुष्ट होंगे. मेरे बहुत प्रश्न हैं. कुछ के जवाब मिले हैं और कुछ के नहीं मिले हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि पिताजी और मुझे दोनों को मारने की प्लानिंग थी. एक महीने से रेकी कर रहे थे. मेरे घर पर और ऑफिस पर आए थे. अगर ब्रांदा में ऐसा हो सकता है तो सोचने वाली बात है. यह इंटेलिजेंस की विफलता है. 

ये भी पढ़ें- AIMIM ने औरंगाबाद की दो सीटों पर उतारे प्रत्याशी, प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील को यहां से मिला टिकट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *