Fashion

Zakia Jafri Passes Away Pawan Khera Congress reaction 2002 Gujarat Riots Case


Congress On Zakia Jafri Death: गुजरात में 2002 के दंगों में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी का शनिवार (01 फरवरी) को निधन हो गया. जकिया जाफरी के निधन के बाद कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उन्हें इंसाफ़ न मिलने पर अफसोस जताया है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”ज़किया जाफरी की आज मौत हो गई. उन्होंने अपनी आंखों के सामने इंसाफ़ की उम्मीद की मौत देखी. आने वाली नस्लों को ज़किया जाफरी के आंसुओं, सिसकियों, इंसाफ़ की जंग और फिर उनकी हार में ‘नए भारत’ का इतिहास सुनाई देगा.”

जकिया जाफरी के बेटे तनवीर जाफरी ने क्या कहा?

अहमदाबाद में 86 वर्ष की आयु में ज़किया जाफरी का निधन हो गया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जकिया जाफरी के बेटे तनवीर जाफरी ने कहा, ”मेरी मां अहमदाबाद में मेरी बहन के घर आई हुई थीं. उन्होंने सुबह के अपने दैनिक कार्य पूरे किये और परिवार के सदस्यों के साथ सामान्य रूप से बातचीत कर रही थीं, तभी उन्होंने बेचैनी की शिकायत की. डॉक्टर को बुलाया गया, जिसने सुबह करीब 11:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.”

गुजरात 2002 के दंगों में मारे गए थे जकिया जाफरी के पति

जकिया जाफरी के पति एहसान जाफरी उन 69 लोगों में शामिल थे, जिनकी हत्या अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाके गुलबर्ग सोसाइटी में 28 फरवरी 2002 को की गई थी. यह घटना गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आगजनी की घटना के एक दिन बाद हुई थी, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 ‘कारसेवकों’ की मौत हो गई थी. इस घटना से पूरे राज्य में भयानक दंगे भड़क उठे.

जकिया जाफरी उस समय राष्ट्रीय सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद हुए दंगों की बड़ी साजिश में शीर्ष राजनीतिक नेताओं को जवाबदेह ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी लड़ाई लड़ी. सुप्रीम कोर्ट में जाफरी की विरोध याचिका में सह-शिकायतकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने ‘एक्स’ पर कहा, “मानवाधिकार समुदाय की एक सहृदय नेता जकिया आपा का निधन हो गया. उनकी दूरदर्शी उपस्थिति को देश, परिवार, दोस्तों के साथ ही पूरी दुनिया याद करेगी!”

ये भी पढ़ें:

Gujarat: बीजेपी के 10 पार्षद AAP में शामिल, अरविंद केजरीवाल बोले- ‘उन्हें भी पता है कि…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *