News

yusuf pathan trolled for his social media post amid bengal waqf protest more details


पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट को लेकर हिंसा भड़की हुई है. हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई है. इसी बीच बहरामपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वे आराम से चाय का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

उनका ये पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. यूसुफ पठान ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं थी. फोटोज के साथ कैप्शन लिखा था, “आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल. बस पल का लुत्फ़ उठा रहा हूं.” कुछ ही देर बाद लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी. एक यूजर ने पूछा, “क्या आपको कोई शर्म है?” इस पोस्ट को लेकर बीजेपी ने भी तृणमूल सांसद पर निशाना साधा.


बीजेपी ने कसा तंज

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बंगाल जल रहा है. हाईकोर्ट ने कहा है कि वह आंखें बंद नहीं रख सकता और केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया है. ममता बनर्जी राज्य द्वारा संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि पुलिस चुप है. इस बीच यूसुफ पठान- सांसद चाय की चुस्की लेते हैं. यह टीएमसी है.” 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी इस पोस्ट को लेकर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, “टीएमसी के सांसद की यह फोटो स्पष्ट करती है कि एक तरफ बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ टार्गेटेड हिंसा ममता बनर्जी की तरफ से कराया जा रहा है और दूसरी तरफ सांसद मौज कर रहे हैं. इससे साफ होता है कि टीएमसी को हिन्दुओं से घृणा है और यह पूरी हिंसा पूर्व नियोजित है.”

यूसुफ पठान ने नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया

यूसुफ पठान ने अभी तक आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. गौरतलब है कि पिछले साल के आम चुनाव में पठान ने बरहाम्पुर के पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया था. बरहाम्पुर सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी.

ये भी पढ़ें-

कानपुर पहुंचेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, ‘केशव भवन’ और डॉ. अंबेडकर सभागार का करेंगे उद्घाटन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *