YSRCP Lok Sabha MP Balashowry Vallabbhaneni Resigns From YS Jagan Mohan Reddy Party
YSRCP MP Balashowry Vallabbhaneni: आंध्र प्रदेश की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) को एक और बड़ा झटका लगा है. वाईएसआरसीपी के लोकसभा सदस्य बालाशोवरी वल्लभनेनी (Balashowry Vallabbhaneni) ने शनिवार (13 जनवरी) को सत्तारूढ़ दल से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. मछलीपट्टनम निर्वाचन क्षेत्र से सांसद वल्लभनेनी ने कहा कि वह जल्द ही जनसेना में शामिल होंगे.
क्या कुछ बोले सांसद बालाशोवरी वल्लभनेनी?
वल्लभनेनी ने कहा, ‘मैंने वाईएसआरसीपी से इस्तीफा दे दिया. मैंने ‘एक्स’ पर जानकारी दे दी है और मैं उन्हें पत्र (इस्तीफा) भी भेज रहा हूं. वल्लभानेनी ने कहा कि मछलीपट्टनम के विधायक पर्नी वेंकटरमैया (पर्नी नानी ) ने उन्हें पिछले पांच वर्षों से निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने की अनुमति नहीं दी, जिसकी मैंने कई बार रेड्डी से शिकायत की लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया.
सांसद के मुताबिक, वेंकटरमैया उन्हें आधिकारिक कार्यक्रमों में नहीं बुलाते थे. उन्होंने कहा, ”वह (पर्नी नानी) मुझे अपने साथ नहीं ले जाते थे. उनसे (रेड्डी) बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.”
पवन कल्याण की जनसेना में होंगे शामिल
स्थानीय विधायक पर ‘अत्यधिक भ्रष्ट’ होने का आरोप लगाते हुए वल्लभनेनी ने दावा किया कि उनके बेहतरीन काम के बावजूद वाईएसआरसीपी ने उन्हें प्रोत्साहित नहीं किया. वाईएसआरसीपी के खिलाफ शिकायतों की झड़ी के बीच लोकसभा सदस्य ने कहा कि उन्होंने अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जनसेना में शामिल होने का फैसला किया है.
जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने ज्वाइन की थी कांग्रेस
उधर, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने भी 4 जनवरी को कांग्रेस ज्वाइन की थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी. उन्होंने कहा था, ”मैं वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के कांग्रेस में विलय से बहुत खुश हूं. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है.”
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत! कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट