YouTuber Manish Kashyap took Uturn after talking to saran police There is no FIR against me ann
YouTuber Manish Kashyap: बिहार के चर्चित यूटूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने छपरा पुलिस से बातचीत के बाद यूटर्न ले लिया है. छपरा में मनीष कश्यप ने बयान दिया कि मेरे ऊपर कोई एफआईआर नहीं हुआ था, लेकिन कुछ पोर्टल वालों ने मेरा नाम चला दिया था. मेरे ऊपर सारण पुलिस ने कोई एफआईआर नहीं किया था.
‘मेरे ऊपर कोई एफआईआर नहीं है’
उन्होंने कहा कि मैं उत्तेजित नहीं था मैं तो यहां सारण में आया हूं. मेरी बातचीत सभी लोगों से हुई है. सारी बात पॉजिटिव हुई है. मैंने ये कहा था कि अगर मेरे ऊपर एफआईआर हुआ है अगर मैं जेल जाता हूं. जेल जाने के पहले इस्तीफा दे दूंगा. पार्टी पदनाम क्यों होगी. नोटिस दी गई है, वो भी मुझे नहीं दी गई है. नोटिस का जवाब सब लोग देंगे. मेरे ऊपर कोई एफआईआर नहीं है.
11 चैनलों को नोटिस- मनीष कश्यप
उन्होंने कहा कि सारण पुलिस ने 11 चैनलों को नोटिस भेजी है. इस चीज को समझिए इस पे जवाब देना है. मीडिया ने अपनी बातों को रखा पुलिस की बातों को नहीं रखा गया था. मेरे ऊपर कोई एफआईआर नहीं हुआ है. सारण पुलिस ने मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी के ऊपर कोई एफआईआर नहीं की है.
हमारी बात चीत हुई है और बातचीत पॉजिटिव हुई हैं. इतना ही कहना चाहता हूं आप लोग से कि जो लोग भी मेरा नाम लेकर चलाए हैं कि मनीष कश्यप के ऊपर एफआईआर हुआ है. गलत न्यूज थी. कुछ पोर्टल वालों ने चला दिया था कि मनीष कश्यप पर हुआ एफआईआर जबकि मनीष कश्यप पर कोई एफआईआर नहीं हुआ है.
बता दें कि गुरुवार को एक वीडियो बयान जारी कर मनीष ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था. वे जेल जाने की भी बात कर रहे थे. मनीष कश्यप का कहना था कि एक खबर चलाने के मामले में उनके चैनल पर सारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने कहा, ‘मैं शुक्रवार को सारण आ कर अपनी गिरफ्तारी दूंगा. बहुत बड़ा निर्णय लूंगा.” हालांकि अब वो अपने इस बयान से पलट गए हैं.
ये भी पढ़ें: Aurangabad Crime: औरंगाबाद में अंधविश्वास की खौफनाक कहानी, बच्चा नहीं हुआ तो तांत्रिक से मिलकर दे डाली नरबलि