Fashion

YouTuber Manish Kashyap Could Not Appear In Bettiah Court Even On Fourth Date


बेतिया: तमिलनाडु के मदुरई जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की चौथी तारीख पर भी सोमवार को बेतिया कोर्ट (Bettiah Court) में पेशी नहीं हो सकी. इसको लेकर मनीष कश्यप की मां और भाई ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला. मनीष कश्यप की मां मधु तिवारी और मनीष कश्यप के भाई करन कश्यप के साथ-साथ  समर्थक सोमवार बेतिया कोर्ट में इस उम्मीद में पहुंचे थे कि मनीष की पेशी होगी और उससे मुलाकात होगी, लेकिन तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) के दो पुलिसकर्मी पहुंचे थे. मनीष कश्यप नहीं पहुंचा. इस पर मनीष कश्यप के भाई करन कश्यप ने साजिश के तहत मनीष कश्यप को पेशी के लिए बेतिया नहीं लाने का आरोप लगाया.

‘किसी को कोई परवाह नहीं है’

मनीष कश्यप के भाई करन कश्यप ने कहा कि एक आर्मी जवान का बेटा जेल में बंद है और यहां संविधान की अनदेखी की जा रही है. इसको लेकर किसी को कोई परवाह नहीं है. देश के पीएम से लेकर गृहमंत्री और राज्य की सरकारें आर्मी जवानों के स्वाभिमान और सम्मान के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट तो करते हैं, लेकिन एक आर्मी जवान की पत्नी भटक रही है और कोई सुनने वाला नहीं है.

मझौलिया थाना में दर्ज है मामला

बता दें कि मझौलिया थाना में दर्ज एक मामले में मनीष कश्यप को बेतिया न्यायालय में पेश होना है. तीन बार की तारीख बीत जाने के बाद चौथी बार भी मनीष को बेतिया कोर्ट में पेश नहीं किया गया. बता दें कि इसी साल 17 मार्च को मझौलिया थाने की पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक पारस पकड़ी के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दर्ज मामले में नामजद अभियुक्त मनीष कश्यप के खिलाफ न्यायालय ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया था. 18 मार्च की सुबह कुर्की करने के लिए पुलिस मनीष के घर पहुंची थी. उसी दौरान मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद मनीष कश्यप को ईओयू ने हिरासत में लिया. इसके बाद तमिलनाडु की पुलिस ले गई. वायरल वीडियो के मामले में वह सेंट्रल जेल में मदुरई में बंद है. 

ये भी पढ़ें: Anant Singh: बेऊर जेल में हुई मारपीट पर बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का टूक, कहा- ‘इ सब होते रहता है, कोई चिंता नहीं है’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *