YouTuber and businessman reached Anant Ambani wedding venue Jio World Centre security breach ann
Ambani Wedding: पिछले कुछ दिनों से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा दुनियाभर में है. दोनों की शादी देखने को हर कोई बेताब था. ऐसे में दो लोग शादी में बिना आमंत्रण के पहुंच गए. भारी सुरक्षा में सेंध लगाकर ये दोनों वेडिंग वेन्यू जिओ वर्ल्ड सेंटर के अंदर ट्रेस पास करते हुए घुस गए. मामला सामने आने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ ट्रेस पासिंग का केस दर्ज किया है.
दरअसल, अनंत अंबानी की शादी में पूरे विश्व से मशहूर लोग आ रहे हैं. इसी के चलते पूरे विश्व मे यह चर्चा का विषय बनी हुई है. यही वजह है कि अम्बानी की शादी में सुरक्षा भी उतनी ही टाइट रखी गई है. इसके बावजूद अनंत अंबानी के वेडिंग वेन्यू जिओ वर्ल्ड सेंटर में बिन बुलाए आने वाले एक यूट्यूबर और बिजनेसमैन को ट्रेंस पासिंग के आरोप में मुंबई के बीकेसी पुलिस ने हिरासत में लिया.
ऐसे चला वेंडिंग वेन्यू के अंदर घुसने का पता
सूत्रों ने बताया कि जिओ वर्ल्ड सेंटर में काम करने वाले सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के बलराम सिंह लाल ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उनके सिक्योरिटी गार्ड्स को बीते शनिवार एक व्यक्ति पर शक हुआ. वह अनंत अंबानी के वेडिंग वेन्यू में फर्स्ट फ्लोर पर घूमता हुआ मिला. इसके बाद जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो पता चला की वह जिओ वर्ल्ड सेंटर के गेट नंबर 10 से अंदर घुस गया.
उसने बताया कि वेडिंग वेन्यू को लेकर वह बहुत ज्यादा उत्साहित था, इसीलिए वो किसी तरह से अंदर आया, आरोपी का नाम मोहम्मद शफी शेख है, जो की विरार का रहने वाला है.
इसी तरह बीते शुक्रवार को जिओ वर्ल्ड सेंटर के पवेलियन नंबर वन पर एक व्यक्ति पर शक हुआ तो उसे भी पकड़ा गया. उसका नाम वेंकटेश अलुरी है, जो की पेशे से एक यूट्यूबर है. जब उसे पूछताछ के लिए रोका गया, तब पता लगा कि उसे भी शादी का निमंत्रण नहीं मिला और शादी अटेंड करने के लिए वह आंध्र प्रदेश से आया था.
सबसे पहले उसे गेट नंबर 23 पर रोका गया और गेट पास न होने के चलते तुरंत चले जाने के लिए कहा गया लेकिन गेट नंबर 19 से किसी तरह वो अंदर घुस गया. यूट्यूबर ने पुलिस को बताया कि वह शादी का वीडियो रिकॉर्ड कर अपने यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीमिंग करना चाहता था.
चेतावनी देकर मुंबई पुलिस ने छोड़ा
फिलहाल, अनंत अंबानी की शादी स्थल पर गलत तरीके से घुसने के आरोप में मुंबई पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के बाद आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया.