Youth Inspired Story Sushil Tiwari Awarded By Haryana Governor Bhandaru Dattatray Ann
Haryana Governor Awarded: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) के हाथों युवा उद्यमी सुशील तिवारी (Sushil Tiwari ) सम्मानित हुए हैं. तिवारी राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ा काम करने वाले है. यहां पर उनकी एक बड़ी योजना है. युवाओं को अवसाद से बाहर लाकर उन्हें रोजगार के प्रति ले जाने की तैयारी तेजी से चल रही है.
इन्हीं प्रयासों और कार्यों की वजह से तिवारी को हरियाणा में सम्मान मिला है. सुशील का कहना है कि युवा होने के साथ ही साथ युवाओं की परेशानियों को समझता हूं. उनके लिए काम करना एक आनंद देता है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है और कहा कि संघर्ष और प्रेरणा भरे सफलता का यह उदाहरण गर्व का विषय है.
राजस्थान में युवाओं पर काम
सुशील तिवारी ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजस्थान के युवाओं को प्रेरित करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इतना ही नहीं युवाओं के लिए बेहतर भविष्य के लिए सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए तिवारी को प्रेरणात्मक भी बताया है. इस तरह से युवा उद्यमियों को आगे बढ़ता देख राजस्थान के युवा भी आगे आएंगे. क्योंकि, यहां पर सुशील आने वाले दिनों में बड़ा काम करने वाले है. युवाओं को मजबूती देने का काम किया जाएगा. जिसमें उच्च स्तर पर उभरने के लिए इनोवेटिव आइडिया और समर्पण के साथ मेहनत जुटाने की जरूरत होती है. इसकी शुरुआत जयपुर से की जाएगी.
उत्साह बढ़ा और होगा काम
तिवारी ने बताया कि राज्यपाल ने सफलता की प्रशंसा की है और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं भेजी हैं. सुशील का कहना है कि इस सम्मान के माध्यम से उत्साह बढ़ा है और राजस्थान के युवाओं को उद्यम की तरफ ले जाने की ओर प्रेरित भी करूंगा. क्योकि, तिवारी को अद्भुत योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. इसलिए यहां पर युवाओं के लिए बेहतरी के द्वार खुलने वाले हैं.