Young Man Who Was Going To Give Statement In Samastipur Court Shot Dead Ann
समस्तीपुर: जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या (Samastipur News) कर दी. मामला मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक पुल के पास का है. मृतक की पहचान मथुरापुर थाना के गोविंदपुर निवासी राधेश्याम मंडल के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सोनू कुमार शराबकांड मामले में अपने घर से पैदल ही कोर्ट में गवाही देने जा रहा था. इस दौरान गंडक पुल के पास दो हथियारबंद बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. तीन गोली उसको लगी. इससे वह नीचे जमीन पड़ गिर गया और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश पैदल ही भाग निकले.
घटना के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी
दीनदहाड़े पुल पर भीड़भाड़ वाले जगह पर हुए गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए ई-रिक्शा की मदद से उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, गस्ती दल को घटना की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद जब तक वह घटनास्थल पर पहुंची तब तक स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जा चुके थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी व पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे, जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन सदलबल अस्पताल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटे थे. घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: आरा में विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में दो नवजात की मौत से मचा हड़कंप, शव को भेजा गया PMCH, जांच शुरू