Health

You Can Now Travel To Goa Beach By Delhi Metro Facility Will Be Available On Yellow Line People Shocked See Funny Video


दिल्ली मेट्रो से अब आप कर सकेंगे गोवा बीच तक की यात्रा! येलो लाइन पर मिलेगी ये सुविधा, देखकर हैरान रह गया यात्री

दिल्ली मेट्रो से अब आप कर सकेंगे गोवा बीच तक की यात्रा! येलो लाइन पर मिलेगी ये सुविधा

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती है. इन दिनों रील्स बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो सुर्खियों में ज्यादा ही रहती है. लेकिन, अब दिल्ली मेट्रो जिस वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में छाई है, वो वजह काफी मज़ेदार और हैरान करने वाली है. क्योंकि हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. किसी शख्स ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Yellow Line) रूट पर अपने शरारती दिमाग से कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे. 

यह भी पढ़ें

शख्स ने मेट्रो के अंदर लगे रूट बोर्ड पर एक स्टिकर चिपका दिया और जब लोगों ने उसे देखा तो हैरान रह गए. येलो लाइन के समयपुर बादली वाले रूट पर शख्स ने आखिरी स्टेशन के नाम के आगे गोवा बीच लिखा हुआ स्टिकर चिपका दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो के अंदर लगे रूट बोर्ड पर किसी शख्स ने सबसे आखिरी मेट्रो स्टेशन समयपुर बादली के आगे स्टिकर में गोवा बीच लिखकर चिपका दिया है.

देखें Video:

अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो sachkadwahai नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. लोग खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसा पाप करने पर श्राप लगेगा. दूसरे ने लिखा- ये दिल्ली वाले कभी नहीं सुधरेंगे. 

 

ऑटो रिक्शा की सवारी करते हुए दिखीं अभिनेत्री Sara Ali Khan





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *