Yogi Government UP Roadways Ac Buses Fare Reduced Know Details
Uttar Pradesh Transport Corporation New Fare: योगी सरकार ने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. शीतकाल में बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए सरकार ने किराया घटाने का फैसला लिया है. लोड फैक्टर में संभावित गिरावट और वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने की वजह से परिवहन निगम को किराया कम करने का निर्देश दिया गया है. परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के मद्देनजर अहम निर्णय लिया गया है.
योगी सरकार ने घटाया रोडवेज की बसों का किराया
साथ ही शीतकाल में कम खर्च पर ठंड से बचाव के साथ यात्रियों को यात्रा का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी. वातानुकूलित 3 गुणा 2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपये, 2 गुणा 2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपये, और वॉल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर होगा. संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी. बसों के किराए में की गई कमी से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
25 नवंबर को मांस की दुकान बंद रखने का फरमान
बता दें कि योगी सरकार ने इससे पहले लिए गए अहम फैसले में 25 नवंबर को मांस की दुकानों को बंद रखने का फरमान सुनाया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में 25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित रहेगा. सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को पत्र विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से जारी किया गया है. पत्र में आदेश दिया गया है कि साधु टीएल वासवानी की जंयती पर प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों में स्लॉटर हाउस और मांस-मीट की दुकानें बंद रहेंगी.
https://ekb.abplive.com/#/home