Yogi Government Important Step Regarding The Bypass Link Road Connecting Delhi-Mumbai Expressway To Jewar Airport – जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने में जुटी योगी सरकार, बाइपास लिंक रोड को लेकर उठाया अहम कदम
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास और इसकी कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए काफी प्रयासरत है. योगी सरकार ने इसके लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाली डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाइपास लिंक रोड को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके तहत परियोजना में शामिल भूमि को फिर से निर्धारित दर के अंतर की धनराशि के लिए प्रावधान किया गया है. इस क्रम में 48.62 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वित्तीय स्वीकृति दी गई है. योगी सरकार की मंशा जेवर एयरपोर्ट को 2024 के मध्य तक पूरी तरह ऑपरेशनल बनाने की है.