Yogi government gave a big responsibility to Congress poster girl Priyanka maurya
UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार ने बबिता चौहान को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है. वहीं सपा संस्थापक मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को आयोगा का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा गोरखपुर की चारू चौधरी को भी उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है.
महिला कल्याण अनुभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा की बबीता चौहान को अध्यक्ष बनाया है. अपर्णा यादव के साथ ही गोरखपुर की चारू चौधरी को भी आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. विधानसभा चुनाव- 2022 में कांग्रेस की पोस्टर गर्ल लड़की हूं लड़ सकती हूं की डॉ. प्रियंका मौर्या को आयोग का सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा 24 अन्य सदस्य भी बनाए गए हैं.
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को करीब ढाई साल बाद बड़ी जिम्मेदारी दी है. अपर्णा को अपर्णा यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा में शामिल हुई थीं . उनकी मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा भी थी, लेकिन उन्हे टिकट नहीं मिला. अब लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार और सपा को मिली बड़ी कामयाबी के बाद अपर्णा को पद दिया गया है.
UP Politics: योगी सरकार के फैसले से नाराज अपर्णा यादव, भूपेंद्र चौधरी बोले- ‘कोई काम बड़ा छोटा नहीं’
मंजू चौधरी की पुत्रवधू हैं चारू
गोरखपुर की चारू चौधरी पूर्व मेयर मंजू चौधरी की पुत्रवधू हैं. मंजू चौधरी भी पिछली बार महिला आयोग की उपाध्यक्ष थीं. इनके अलावा कई लोगों को महिला आयोग में बतौर सदस्य भी नामित किया गया है. इनमें मेरठ की हिमानी अग्रवाल, बलिया की सुनीता श्रीवास्तव, लखनऊ की अंजू प्रजापति, कानपुर की पूनम द्विवेदी, कानपुर की अनीता गुप्ता, झांसी की अनुपम सिंह लोधी, लखीमपुर की सुजीता कुमारी, अलीगढ़ की मीना कुमारी, मिर्जापुर की नीलम प्रभात, जौनपुर की गीता बिंद, प्रयागराज की गीता विश्वकर्मा, बरेली की पुष्पा पांडेय, लखनऊ की प्रियंका मौर्या, मेरठ की मीनाक्षी भराला, लखनऊ की ऋतु शाही, रामपुर की सुनीता सैनी, लखनऊ की एकता सिंह, ललितपुर की अर्चना पटेल, संत कबीर नगर की जनक नंदिनी, कौशांबी की प्रतिभा कुशवाहा, कासगंज की रेनू गौर, मेरठ की मनीषा अहलावत, बिजनौर की अवनी सिंह, सहारनपुर की सपना कश्यप और बिजनौर की संगीता जैन अनु शामिल हैं.