Yogi cabinet approved to state employees will get benefit od salary increment after retirement
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश में लाखों राज्य कर्मचारियों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. जिसके तहत अब रिटायर होने के अगले दिन होने वाली वेतन वृद्धि का लाभ भी कर्मचारियों को मिल सकेगा. ऐसे कर्मचारियों के पेंशन की गणना नेशनल वेतन वृद्धि के तहत होगी है. मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है.
इस बारे में और जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय की मुहर लग गई है. उन्होंने कहा कि अभी तक जो व्यवस्था थी, उसकी तहत 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को एक जुलाई या एक जनवरी को हुई वेतन में बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिल पाता था.
योगी कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ उनकी पेंशन और ग्रेच्युटी में मिल सकेगा. इससे पहले 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को बढ़ी वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाता था. लेकिन, अब तक से रिटायरमेंट के ठीक अगले दिन एक जुलाई और एक जनवरी को हुई वेतनवृद्धि को जोड़कर दिया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ज्यूडिशियल कर्मचारियों को इसका लाभ पहले ही दिया जा चुका है. लेकिन कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
आपको बता दें कि ये प्रक्रिया नेशनल वेतन वृद्धि के तहत की जाएगी. चुनाव के बाद मंगलवार को लोकभवन यूपी सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें ये अहम फ़ैसला लिया गया है. इसके अलावा दो दर्जन से ज़्यादा प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई है. इस बैठक की अध्यक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.
UP Heatwave Alert: यूपी में चार दिन भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, और चढ़ेगा पारा, मानसून पर भी बुरी खबर