Fashion

Yogi advisor Awanish Awasthi arrived at Kanpur Premier League trophy launch ann | KPL ट्रॉफी लॉन्चिंग में पहुंचे योगी के सलाहकार, कहा


Kanpur News: आईपीएल की तर्ज पर होने वाला कानपुर शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में देश की सबसे बड़ी सिटी क्रिकेट प्रीमियर लीग हर दिन भव्य होती जा रही है. इस लीग को देश की अन्य बड़ी क्रिकेट लीग की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री को भी कानपुर क्रिकेट संगठन की ओर से आमंत्रित किया गया है. ये लीग 2 मार्च से आयोजित होनी है लेकिन इससे पहले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस लीग में विजेता टीम को दी जाने वाले केपीएल की विनर ट्रॉफी की लॉन्चिंग के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार और मोस्ट सीनियर आईएएस अवनीश अवस्थी ने शिरकत की. साथ ही मंच से इस लीग का सिग्नेचर पोज भी दिया.

6 टीमें, 18 मैच और 120 खिलाड़ियों के साथ खेली जाने वाली ये क्रिकेट प्रीमियर लीग 2 मार्च से आयोजित होनी है. लेकिन इसकी भव्यता लीग का समय नजदीक आते-आते बढ़ती जा रही है. शहर के प्रमुख उद्योगपति जिनका पूरे देश में डंका बजता है वो इस लीग में खिलाड़ियों की फ्रेंचाइजी के तौर पर सामने हैं. आज इस लीग की ट्रॉफी की लॉन्चिंग हुई और ये ट्रॉफी इस लीग में विजेता टीम को थमाई जाएगी. इसी के अवसर पर कानपुर से नाता रखने वाले सूबे के मुख्यमंत्री योगी के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने शिरकत की. 

क्या बोले मुख्य सलाहकार
अवनीश अवस्थी ने कहा कि ये लीग युवाओं को क्रिकेट की दुनिया में आगे ले जाने के लिए बहुत मजबूत और अहम काम कर रही है. इस लीग को खेलकर कानपुर का युवा देश की ने बड़ी लीग में पहुंच सकता है और उसे ये अवसर अपने हुनर पर मिलेगा. साथ ही यहां से खेलकर कानपुर के यंग बॉयस शहर के साथ प्रदेश का भी नाम रौशन करेंगे. अवनीश अवस्थी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री भी खेल के प्रति बहुत संकल्पित है ओर युवाओं को बढ़ावा देने के लिए दिन कुछ नया करते रहते हैं.

उन्होंने कई काम ऐसे किए जो खेल जगत के लिए मील का पत्थर साबित हुए. सीएम साहब ने हर ब्लॉक स्तर पर किसी न किसी खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम बनवाने की व्यवस्था पात कम कराना शुरू कर दिया है. साथ ही मेरठ में ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट यूनिवर्सिटी बन रही है. जिसका शिलान्यास देश के पीएम के द्वारा किया गया. पैरा ओलंपिक में खिलाड़ियों के लिए काम किया आ गया. उन्हें सम्मानित किया गया. हमारे देश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री लगातार खेल को बढ़ावा दे रहे हैं.

अयोध्या: महाशिवरात्रि से पहले CCTV से निगरानी शुरू, रेलवे स्टेशन पर प्रशासन मुस्तैद

टीमों को दी शुभकामनाएं
कानपुर पहुंचे अवनीश अवस्थी ने कानपुर प्रीमियर लीग को लेकर कहा कि ये शहर के युवाओं और खासकर क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ा असवर है. इस लीग में खिलाड़ी छक्के और चौके लगाएंगे. हम भी देखने आएंगे और आप के साथ में पूरे शहर को भी इस लीग के लिए आमंत्रित करता हैं. वहीं कानपुर से लगाव और पुराना नाता रखने वाले अवस्थी ने इस लीग में होने वाली टीमों के अलग-अलग विधानसभा वार होने और अपने बाबा के पुश्तैनी क्षेत्र आर्यनगर के नाम से बनी टीम की जीत को लेकर शुभकामनाएं भी दी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *