Yogi Adityanath Minister Sanjay nishad raised questions against officers and bulldozer action ann
Sanjay Nishad Latest News: यूपी में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी’ के अध्यक्ष संजय निषाद ने नौकरशाहों पर भी निशाना साधा है. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोमवार (15 जुलाई) को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की. उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा था, है और रहेगा.
डॉ संजय निषाद ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में नौकरशाहों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नौकरशाही सरकार के करीबी बनकर पेट में साइकिल और हाथी रखते हैं. इसी का परिणाम लोकसभा चुनाव में अयोध्या और कुछ अन्य जगहों पर भी देखने को मिला है. आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नौकरशाहों की देन है कि आज भी यह मामला उलझ पड़ा है और निषाद समाज के लोगों को आरक्षण नहीं मिल पा रहा है.
संजय निषाद ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निषाद समाज को आरक्षण के मुद्दे पर धन्यवाद देते हुए कहा कि वे निषाद समाज के साथ हमेशा खड़े रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अफसर की देन है कि उनकी फाइलें आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने 10 में दो सीटों पर दावा ठोका है, उन्होंने कहा है कि जो पुरानी सिम हैं वह उनकी है वे बीजेपी के साथ मिलकर ही उपचुनाव लड़ेंगे, लेकिन दो सीटों पर उनकी दावेदारी है.
संजय निषाद ने बुलडोजर कार्रवाई पर खड़े किए सवाल
संजय निषाद ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम करते हैं तभी पार्टी को फायदा पहुंचता है. संगठन कार्य नहीं करेगा तो फिर सत्ता में कैसे आएंगे. सत्ता में आए हैं तभी लोगों का भला कर पा रहे हैं. आज भी कैबिनेट मंत्री हैं और अपने लोगों की आवाज उठा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों पर बुलडोजर चलना जायज है लेकिन गरीबों और अन्य लोगों पर बगैर जांच के बुलडोजर चलने का नुकसान उठाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: गृह प्रवेश के बाद अमेठी वाले घर रहने नहीं आईं स्मृति ईरानी, केयरटेकर कर रहे देखभाल