Fashion

Yogi Adityanath Minister Pratibha Shukla Reaction On Tomato Price Viral Video On Social Media Watch | Watch: टमाटर की कीमतों पर योगी सरकार के मंत्री की सलाह


UP News: देशभर में टमाटर (Tomato) समेत अन्य सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का बजट बिगाड़ रखा है. बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी (BJP) पर विपक्षी दलों ने जमकर जुबानी हमला बोला है. वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) से जब टमाटर की कीमत को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने अजीबोगरीब जवाब दिया.

प्रतिभा शुक्ला ने कहा, “पहली बात तो हम ये कहेंगे कि टमाटर गमले में उगा लीजिए. बहुत सारी चीजें महंगी है तो खाना छोड़ दीजिए अपने आप सस्ती हो जाएगी. हमारे यहां एक पोषण वाटिका बनाई गई है, पूरे गांव की महिलाएं अपने गांव में जहां कुड़े इक्कट्ठा करते हैं वहां कुड़ा इक्कट्ठा नहीं करके पोषण वाटिका का रूप दिया है. वहां सब्जियां उगाई हैं. वहां छोटी से वाटिका बनाई है, जहां सब्जी लेने जा सकते हैं.”

UP News: गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल, आठ गिरफ्तार, कई निष्कासित

लोगों को दी ये सलाह
मंत्री ने आगे कहा, “वहां सब्जी लेती हैं और अपने यहां सब्जियां बनाती हैं. उसमें टमाटर भी लगाया जा सकता है. हर समस्या का एक समाधान है. ये कोई नया नहीं है, इस समय हर साल टमाटर महंगा होता है. आज कोई नई बात तो है नहीं. हम बचपन से देखते आए हैं कि इस समय टमाटर महंगा होता है. हम लोगों को सलाह देंगे कि पोषण वाटिका बनाएं. वृक्षारोपण में टमाटर हमें उगाना चाहिए और लगाना चाहिए. क्या दिक्कत है सभी लोग टमाटर लगा लो?”

उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “टमाटर नहीं खाना है तो नींबू का इस्तेमाल कर लीजिए. जो चीज ज्यादा महंगी हो गई है उसे छोड़ दीजिए अपने आप सस्ती हो जाएंगी. जब कोई खाएगा ही नहीं तो खुद अपने आप सस्ता हो जाएगा.” बता दें कि बीते दिनों टमाटर की कीमत 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *