Yogi Adityanath Government Orders Ban on meat sale and illegal slaughterhouses near Religious Places
Meat Ban in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है. सरकार के नए आदेश के तहत धार्मिक स्थलों से 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी. इसके साथ ही राज्यभर में अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.
सरकार के इस फैसले को लागू करने के लिए विशेष जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन, खाद्य सुरक्षा प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी शामिल होंगे.
राम नवमी पर विशेष निगरानी, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
योगी सरकार ने 6 अप्रैल 2025 को राम नवमी के अवसर पर पूरे प्रदेश में विशेष प्रतिबंध लागू करने का आदेश दिया है. इस दिन पशु वध और मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.
सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ यूपी नगर निगम अधिनियम 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 एवं 2011 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
2014 और 2017 के आदेशों को फिर लागू किया गया
सरकार ने 2014 और 2017 में जारी किए गए आदेशों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि अवैध पशु वध और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी.
इस फैसले के तहत, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिया है कि अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद कराया जाए.
पहले भी योगी सरकार ने की थी सख्ती
योगी आदित्यनाथ ने 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद अवैध बूचड़खानों पर बड़ी कार्रवाई की थी. उस दौरान सैकड़ों अवैध बूचड़खानों को बंद कराया गया था. यह प्रतिबंध न सिर्फ धार्मिक कारणों से, बल्कि स्वास्थ्य, सफाई और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी जरूरी माना गया था.
हाल के वर्षों में राज्य के कई हिस्सों में अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खानों पर जनता ने शिकायतें दर्ज कराई थीं. प्रशासन को भी इन अवैध गतिविधियों के कारण कानून-व्यवस्था की समस्या का सामना करना पड़ा था. इन चुनौतियों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर कड़ा फैसला लिया है.
धार्मिक स्थलों के पास नहीं होगी मांस की बिक्री
योगी सरकार के आदेश के तहत अब मंदिरों, गुरुद्वारों, मस्जिदों और चर्चों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. सरकार का मानना है कि धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखना जरूरी है और इस फैसले से धार्मिक भावनाओं का सम्मान भी होगा.
सरकार के फैसले से मांस कारोबारियों में हलचल
योगी सरकार के इस फैसले के बाद मांस कारोबारियों और अवैध बूचड़खानों के संचालकों में हलचल मच गई है. हालांकि, सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि केवल अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों और धार्मिक स्थलों के पास स्थित दुकानों को ही बंद किया जाएगा.
भविष्य में भी जारी रहेगी सख्ती
योगी सरकार ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी प्रदेश में अवैध बूचड़खानों और गैरकानूनी मांस बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. सरकार का मानना है कि इस फैसले से स्वच्छता बढ़ेगी, धार्मिक स्थलों का माहौल सुधरेगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी.