Yogi Adityanath Government Minister Sanjay Nishad Meet Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav See Photo
UP News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी गठबंधन को तगड़ा झटका लगा, जब गठबंधन से जयंत चौधरी अलग हो गए. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट संकेत दे दिया. लेकिन दूसरी ओर एक ऐसा तस्वीर सामने आई, जो सोशल मीडिया पर छा गई. तस्वीर सामने आने के बाद सियासी हलचल भी बढ़ी.
दरअसल, योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के सामने आने से बाद सियासी हलचल बढ़ी. दोनों के बीच शुक्रवार को मुलाकात हुई और इसी मुलाकात की तस्वीर मंत्री संजय निषाद ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट की. हालांकि इस मुलाकात की वजह कोई राजनीति नहीं थी.
मुलाकात की वजह क्या?
इसी महीने मंत्री संजय निषाद के विधायक बेटे सर्वेश कुमार निषाद की शादी है. बेटे की शादी का निमंत्रण मंत्री संजय निषाद बीते कुछ दिनों से बांट रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने बेटे की शादी का निमंत्रण सपा प्रमुख को भी दिया है. निमंत्रण देते हुए ही उन्होंने अखिलेश यादव के साथ तस्वीर भी साझा की है.
तस्वीर साझा करते हुए अखिलेश यादव ने शेयर करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav से विधानसभा में मुलाकात कर, अपने सुपुत्र एवं मा० विधायक Er Sarvan kumar Nishad की शादी का निमंत्रण दिया.’ यानी इन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात लखनऊ में हुई है.
गौरतलब है कि अभी यूपी में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समेत पार्टी के तमाम नेता पहुंचे हुए थे. इसी दौरान विधानसभा में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. बता दें कि बीते दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निमंत्रण देने मंत्री संजय निषाद दिल्ली गए थे. जिसकी तस्वीर सामने आई थी.