Yogeshwar Dutt Wrestler and BJP Leader in Delhi Demanding Ticket From Gohana Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है. इस बीच टिकट को लेकर भी मारामारी जारी है. पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. माना जा रहा है कि टिकट पर संशय के बाद वो दिल्ली पहुंच गए हैं और गोहाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा ठोक रहे हैं.
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता और बीजेपी नेता ने एएनआई से बातचीत में कहा, ”हमने सीएम और केंद्रीय नेतृत्व से अपनी इच्छा जताई है कि हम गोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. मैंने पहले भी बीजेपी से चुनाव लड़ा और इस बार चाहता हूं कि मुझे गोहाना से मौका मिले.” बता दें कि योगेश्वर दत्त साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे.
बीजेपी की टिकट वाली टेंशन!
कुल मिलाकर देखें तो हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की टिकट वाली टेंशन बढ़ गई है. अब खबर है कि 1 सितंबर तक ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. दरअसल गुरूवार देर रात तक पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.इसमें प्रदेश की तमाम 90 सीटों पर चर्चा हुई.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने क्या कहा?
इस मीटिंग के बाद कुछ संभावित प्रत्याशियों के नाम बाहर आ गए हैं. इसके बाद टिकट की चाह रखने वालों ने दिल्ली की तरफ कूच शुरू कर दिया. हरियाणा बीजेपी से लेकर राष्ट्रीय नेताओं के फोन लगातार बजने लगे लेकिन दोपहर होते-होते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने स्थिति साफ कर दी.
उन्होंने साफ तौर से कहा, ”1 सितंबर तक ही प्रत्याशियों की पहली सूची आएगी और इससे पहले प्रदेश की कोर टीम बैठक करेगी. दोबारा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो सकती है, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे.”
हरियाणा में कब है विधानसभा का चुनाव?
गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश में एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें:
कहां से चुनाव लड़ेंगे हरियाणा के CM नायब सैनी? सीट बदलने के सवाल पर दिया बड़ा बयान