News

yogendra yadav targets aap explained why arvind kejriwal party defeat in Delhi Election 2025


Yogendra Yadav On Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत दर्ज कर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा सके. स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने केजरीवाल की पार्टी की हार पर तंज कसते हुए कहा कि AAP की मंदिर की छवि थी, अब दुकान हो गई.

BBC से बातचीत में योगेंद्र यादव ने कहा, जब वो मंदिर आपको दुकान की तरह लगने लगता है फिर आप भाव तोल करते हैं कि बीजेपी वाले क्या दे रहे हैं, जो तुम आइटम दे रहे हो वो तो वो भी प्रॉमिस कर रहे हैं, वो कुछ और भी दे रहे हैं. इसलिए वही अच्छा है. 

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी ने नैतिकता और विकल्प वाली बात तो छोड़ दी. गुड गवर्नेंस को पकड़ा और इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक में बेहतर सुधार किए. इस पर उनको विज्ञापन भी करना आता था. इस पर क्या दोष दें. 2020 के चुनाव में इससे उन्हें जनता का आशीर्वाद भी मिला, यह उनकी उपलब्धि हुई. उन्हें इसका फायदा भी मिला.” उन्होंने आगे कहा कि बार-बार कहा गया यमुना की सफाई होगी, लेकिन यमुना की सफाई कहां हुई, दिल्ली में कूड़े को लेकर पहले कहा था कि MCD करती है इसलिए गंदा है, अब MCD भी आपके हाथ में आ गई, अब आप उसका क्या जवाब देंगे. दिल्ली मॉडल एक तरह से अफवा थी.

केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की रणनीतिक गलतियां
योगेंद्र यादव ने कहा कि AAP ने अपनी राजनीति का तरीका बदला और पारंपरिक राजनीति का हिस्सा बन गई. पहले उन्होंने कहा था कि वे राजनीति में बदलाव लाएंगे, लेकिन बाद में उसी राजनीति का हिस्सा बन गए. हालांकि, अपने पहले कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र में सुधार किए, लेकिन बाद में पार्टी की नीतियों में गिरावट आई.

शराब घोटाले पर योगेंद्र यादव की टिप्पणी
योगेंद्र यादव ने AAP के भ्रष्टाचार विरोधी दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी ने शुरुआत में खुद को पारंपरिक राजनीति से अलग बताया था. उन्होंने कहा कि पार्टी ने दावा किया था कि वे सरकारी गाड़ियां और बंगले नहीं लेंगे, लेकिन बाद में इन सभी चीजों को अपनाया. उन्होंने शराब घोटाले पर कहा कि अभी तक अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ साबित नहीं हुआ है, लेकिन लोगों को यह समझ में आता है कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर हुई थी.

यह भी पढ़ें:- ‘जनता ने केजरीवाल को मुक्त किया, ताकि आराम से जा सकें जेल’, दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोलीं स्मृति ईरानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *