Yogendra Yadav questions about future of AAP Arvind Kejriwal delhi assembly election result tension for opposition
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में बीजेपी 27 साल के सूखे को खत्म कर फिर से सरकार बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी और केजरीवाल समेत की हार पर स्वराज इंडिया पार्टी के सह-संस्थापक और चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार न केवल पार्टी के लिए बल्कि पूरे विपक्ष के लिए झटका है. उन्होंने कहा कि नतीजों से पार्टी के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अब यह केवल पंजाब तक ही सीमित रह गयी है.
‘AAP की हार समूचे विपक्ष के लिए झटका’
AAP के संस्थापक सदस्यों में से एक योगेंद्र यादव को 2015 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि यह उन सभी लोगों के लिए भी झटका है, जो देश में वैकल्पिक राजनीति का सपना देखते थे. उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ AAP के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी के लिए झटका है, जिन्होंने 10-12 साल पहले इस देश में वैकल्पिक राजनीति का सपना देखा था. यह AAP का समर्थन करने वाली सभी पार्टियों और देश के समूचे विपक्ष के लिए झटका है.’’
AAP के भविष्य पर उठाए सवाल
योगेंद्र यादव ने कहा, ‘‘AAP कह सकती है कि वोट शेयर के मामले में वे (बीजेपी से) सिर्फ 4-5 प्रतिशत पीछे हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का तमाम प्रयासों के बावजूद हारना बहुत बड़ा झटका है, जिससे पार्टी के भविष्य पर सवाल उठता है. सत्ता में आने के बाद AAP केवल कल्याणकारी योजनाओं तक सीमित हो गई.’’
यह पूछे जाने पर कि AAP से वोटों के खिसकने का क्या कारण हो सकता है, यादव ने कहा कि पहले मोदी के कई समर्थक, जिन्होंने लोकसभा में बीजेपी को वोट दिया था, विधानसभा चुनावों में AAP का समर्थन करते थे. यादव ने कहा कि लेकिन इस बार उनमें से कुछ विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के साथ रहे.
योगेंद्र यादव ने बताया- AAP को क्यों मिली हार
योगेंद्र यादव ने दिल्ली के उपराज्यपाल और AAP सरकार के बीच लगातार झगड़े को भी पार्टी की चुनावी विफलता का कारण बताया. उन्होंने कहा, ‘‘जो टकराव चल रहा था, बुनियादी कामों की उपेक्षा हो रही थी, उपराज्यपाल और सरकार के बीच प्रतिदिन होने वाली लड़ाई शायद मोदी समर्थकों को यह महसूस करा रही थी कि उन्हें इस बार बीजेपी का समर्थन करना चाहिए.’’
ये भी पढ़ें : ‘जनता ने केजरीवाल को मुक्त किया, ताकि आराम से जा सकें जेल’, दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोलीं स्मृति ईरानी