Yogendra Yadav on Prashant Kishor election prediction on bjp lok sabha election 2024 winning seat
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए 1 मई को मतदान होंगे. एक तरफ जहां बीजेपी 400 सीटों पर जीत दर्ज करने का दम भर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की बात कर रही है. लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले कई राजनीतिक विश्लेषकों की ओर से सीटों को लेकर भविष्यवाणी की गई है. इस बीच योगेंद्र यादव ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि वह चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी से सहमत नहीं हैं.
‘सीटों के मुल्यांकन में अंतर’
प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी 303 या उससे अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इस पर योगेंद्र यादव ने कहा, “प्रशांत किशोर का मुल्यांकन कहता है कि बीजेपी को 303 या उससे ऊपर सीटें मिल रही है. मेरा मुल्यांकन है कि बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में 272 से कम सीटें की आएंगी. सीटों को लेकर हमदोनों के मुल्यांकन में अंतर है.”
‘प्रशांत किशोर की दो-तीन बातों में मेरी असहमति’
योगेंद्र यादव ने कहा, “प्रशांत किशोर की दो-तीन बातों में मेरी असहमति है. उन्होंने एक बात सही कहा है कि एक इलाका है, जहां बीजेपी के वोट बढ़ेंगे तो कहीं पर बीजेपी के वोट घटेंगे. मैं भी ये बात करता हूं. प्रशांत किशोर कहते हैं कि जहां पर बीजेपी की सीट बढ़ेगी, वहां 15-20 सीटों बढ़ जाएगी और बाकी जगहों पर 50 सीटों पर नुकसान नहीं होगा. ये गणित मेरी समझ से बाहर है. इसे लेकर मैं असहमत हूं. बीजेपी को जो 15-20 सीटों को फायदा होगा… उन्हें लगता है कि बीजेपी को पूरे देश में इस 15-20 सीटों का नुकसान नहीं होगा.
‘कर्नाटक से बिहार तक कट रहे बीजेपी के वोट’
योगेंद्र यादव ने कहा, “मुझे लगता है कि कर्नाटक से लेकर बिहार तक एक हल्की सी हवा है, जो बीजेपी के वोट को काटे जा रहा है. हालांकि प्रशांति किशोर खुद कहते हैं कि अब लोगों का बीजेपी से हल्का-हल्का कटाव शुरू हो गया है. बीजेपी की सीटों को लेकर जो उनका मुल्यांकन है, उससे मेरी असहमति है. प्रशांत किशोर की बातों का मैं कद्र करता हूं कि वह राजनीति के बारे में बारीकी से बात करते हैं.”