Yeti Narasimhanand Disciples Stopped By Delhi Police Ghazipur Border Who Want To Meet Amit Shah
Delhi News: दिल्ली से सटे डासना मंदिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के शिष्यों को गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने रोक दिया. दिल्ली पुलिस इस रुख के बाद नरसिंहानंद के शिष्य वहीं धरना देकर बैठ गए. वे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास जा रहे थे. उनका कहना है कि वे हरिद्वार के हर की पौड़ी से चलकर देश के गृहमंत्री से मिलने जा रहे हैं. उनसे मिलकर वे अपने गुरु महंत यति नरसिंहानंद गिरी के लिए जेड सिक्योरिटी की मांग करेंगे. दरअसल, दो जनवरी को यति शिष्यों को दिल्ली जाते समय गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया. जिसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गए. यति नरसिंहानंद गिरी का कहना है कि वे 25 दिसंबर को हरिद्वार में हर की पौड़ी से चले थे और वे दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं.
यति नरसिंहानंद को मिले जेड श्रेण की सुरक्षा
यति के शिष्यों के मुताबिक वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर अपने गुरु शिव शक्ति धाम डासना के महंत यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के लिए जेड सुरक्षा की मांग करेंगे. उनका कहना है कि कुछ जिहादी तत्व उनकी हत्या करना चाहते हैं. उनकी जान को खतरा है. उनकी सुरक्षा को बढ़ाने की मांग को लेकर वे दिल्ली जा रहे हैं.
इस आतंकी ने स्वीकार की थी यति के हत्या की बात
बता दें कि कुछ समय पहले अलीगढ़ में पकड़े गए आतंकवादियों ने भी स्वीकार किया था कि वे यति की हत्या करना चाहते हैं. एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकवादियों के पास से भी भगवा रंग के वस्त्र मिले थे, जिन्होंने स्वीकार किया था कि वे यति की हत्या के लिए रेकी कर रहे थे.
नरसिंहानंद ने इस मामले में मांगी थी माफी
हाल ही में यति नरसिंहानंद ने एक वीडियो जारी कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से सुर्खियों में आये थे. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. मामला तूल पकड़ने के बाद 11 अक्टूबर 2023 को यति ने सीएम योगी से माफी मांग ली थी.