Yellow Teeth Home Remedies Peele Danton Ko Kaise Saaf Kare Babool Powder For White Teeth
Yellow Teeth Home Remedies: पीले दांत न केवल आपकी खूबसूरती में दाग लगा सकते हैं बल्कि ये आपकी ओरल हेल्थ की भी दर्शाते हैं. दांतों का पीलापन कई बार इनकी सही तरीके से साफ-सफाई न करने और खाने-पीने की गलत आदतों की वजह से होता है. जिस वजह से दांतों पर पीले रंग की एक परत चढ़ जाती है, जिसे टार्टर कहा जाता है. असल में यही पीली परत सफेद दांतों को पीला बनाने का काम करती है. बता दें कि पहले तो ये पीली परत दांतों के ऊपर रहती है लेकिन इसको सही समय से साफ न करने पर यह दांतों और मसूड़ों की जड़ों में घुसने लग जाती है. जिससे दांत कमजोर होने लग जाते हैं. ज्यादा दिनों तक जमा गंदगी की वजह से पायरिया, कैविटी, दांतों में खून आना, मसूड़ों में दर्द होना, सेंसिटिविटी और मुंह से बदबू आने लग जाती है.
यह भी पढ़ें
दांतों का पीलापन हटाकर सफेद करने के लिए वैसे तो आप डेंटिस्ट के पास जा कर इनको साफ करा सकते हैं. लेकिन इसमें पैसा भी खर्च होता है और ध्यान न देने पर दांत फिर से पीले पड़ने लग जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी आर्युवेदिक जड़ी बूटी के बारे में बताएंगे जो दांतों का पीलापन हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
दांतों को पीलापन नेचुरली हटाने के घरेलू नुस्खे ( Home Remedies for Teeth Whitening)
ये भी पढ़ें: सरसों के तेल में ये 3 तीन चीज मिलाकर बालों पर लगा लें, बिना मेंहदी और हेयर डाई के मिनटों में काले होंगे सफेद बाल
बबूल
दांतों को सफेद करने में बबूल आपकी मदद कर सकता है. आयुर्वेद बबूल की टहनियों को डिस्पोजेबल टूथब्रश के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. बबूल में टैनिन पाया जाता है जो दांतों को सफेद बनाने में मदद कर सकता है.
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. बता दें कि तुलसी आपके दांतों को सफेद करने में भी मदद कर सकती है. आप पत्तियों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें और उसी से दांतों को ब्रश करें. तुलसी की हरी पत्तियों को मजबूत बनाकर उनको सफेद बनाने में मदद करता है. तुलसी पायरिया (मसूड़ों से खून आना) जैसी परेशानियों को दूर करने में भी मदद मिलती है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)