Fashion

Yashshree Shinde murder case Maharashtra Women Commission took cognizance sought report from Uran Police ann


Yashshree Shinde Murder Case Update: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पिछले दिनों यशश्री शिंदे नाम की युवती की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी. इसपर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. महिला आयोग की तरफ से उरण पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है, साथ ही जांच की प्रगति रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है.

वहीं उरण पुलिस ने यशश्री शिंदे की सहेली का बयान भी दर्ज किया है. दाऊद शेख से मिलने से पहले यशश्री अपनी इसी दोस्त के घर रुकी थी. यशश्री के पिता ने भी बताया था कि करीब 3 बजे यशश्री ने अपने इस दोस्त को फोन कर मदद भी मांगी थी. दाऊद के पास जाने से पहले यशश्री की मानसिक स्थिति क्या थी? उसके हाव-भाव क्या थे? वह किसकी कॉल रिसीव कर रही थी? वह किससे बात कर रही थी? पुलिस इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए पूछताछ में जुटी हुई है.

आरोपी दाऊद शेख की हो चुकी है गिरफ्तारी
उरण हत्याकांड के मुख्य आरोपी दाऊद शेख को पुलिस कर्नाटक से गिरफ्तार कर चुकी है. यशश्री के पिता ने 25 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके अगले दिन 26 जुलाई को यशश्री का शव मिला था. उरण में झाड़ियों से मिले यशश्री के शव पर चाकू के कई घाट थे, उसके पेट और गुप्तांगों पर भी चाकू से कई वार किए गए थे.

वहीं जानवरों ने भी यशश्री के चेहरे को नुकसान पहुंचाया था. हत्याकांड की जांच में आठ टीमों को लगाया गया था. दो टीमों को कर्नाटक भी भेजा गया था. जांच के दौरान पता चला कि यशश्री और दाऊद पुराने परिचित थे, दोनों उरण में रहते थे. दोनों के बीच विवाद के बाद दाऊद ने घटना को अंजाम दिया. हत्यारोपी दाऊद शेख का पता लगाना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसके रिश्तेदारों और दोस्तों की सहायता से पता लगाया कि वह कर्नाटक के अल्लार गांव में है, जहां से उसको गिरफ्तार किया गया. 

यह भी पढ़ें: ‘चित्रा वाघ ने बदनाम करने…’, शरद पवार गुट की नेता का बीजेपी पर बड़ा आरोप, जानिए क्या है मामला?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *