Fashion

Yashashree Shinde murder case Postmortem report makes big revelation about rape accuse Dawood Sheikh absconding


Yashashree Shinde Murder News: यशश्री शिंदे हत्या मामले में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. पुलिस के अनुसार, प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि यशश्री शिंदे की हत्या चाकू मारकर की गई थी, जिसमें आरोपी ने उसके पेट और पीठ पर चाकू से वार किए थे.

पुलिस ने अबतक क्या कार्रवाई की है?
ABP माझा के अनुसार, यह मामला उरण में घटित हुआ, जहां 22 वर्षीय यशश्री शिंदे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उसका शव शनिवार को एक खेत में झाड़ियों के बीच मिला था, जिसमें उसके चेहरे, शरीर और निजी अंगों पर चोटों के निशान थे. घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे नागरिकों में आक्रोश फैल गया है. गुस्साए नागरिकों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

यशश्री शिंदे 25 जुलाई को लापता हो गई थीं. वह बेलापुर में एक कंपनी में काम करती थीं और उरण में अपने परिवार के साथ रहती थीं. घटना के दिन वह सुबह काम पर निकली थीं और उसके बाद वापस नहीं लौटीं. उनके परिवार ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. कुछ दिनों बाद, रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में उनका शव मिला.

यशश्री के पिता ने अपने बयान में दाऊद शेख नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें बनाई हैं और यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपी बेंगलुरु भाग गया है. बता दें, यशश्री हत्याकांड मामले में लोगों की मांग है कि आरोपी को फांसी दी जाए. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra: पालघर में ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ की तर्ज पर ठगी, 25 महिलाओं को शिकार बनाने वाले को पुलिस ने दबोचा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *