Fashion

Yadvendra Singh Got Angry After Not Getting Congress Candidates Ticket Said I Will Teach Kamal Nath | MP Election 2023: टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस पर भड़के यादवेंद्र सिंह, बोले


MP Congress Candidate List: मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद, पार्टी में विरोध के सुर तेज हो गए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के सीनियर नेताओं में शुमार और नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह पार्टी का दामन छोड़ बीएसपी में शामिल हो गए.

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद यादवेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने लंबे समय से कांग्रेस में रहकर सेवाल की और मेरे साथ ये किया गया (टिकट नहीं दिया गया). इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता अजय सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा था कि यदि संभाग में उम्मीदवारों का सही चयन हुआ, तो संभाग में 30 में से 24 सीटें आएंगी.यादवेंद्र सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस का राइट हैंड था फिर भी मेरे साथ ऐसा हुआ है. 

‘कमलनाथ को चखाऊंगा मजा’
यादवेंद्र सिंह ने टिकट न मिलने पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर निशान साधा. उन्होंने दावा करते हुए कहा, ”इस संभाग में कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला है.” पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कहा कि मैं ये दावा नहीं कह रहा हूं मैं कितनी सीटों पर नुकसान पहुंचाउंगा, लेकिन मैं जिले में कुछ न कुछ जरुर करुंगा और कमलनाथ को मजा चखाऊंगा.

‘कमलनात को हो गया है घमंड’
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर यादवेंद्र सिंह ने कहा, ”उन्हें बहुत घमंड हो गया है. इस्तीफा देने के बाद भी पार्टी का कोई नेता पूछने नहीं आया.” उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी के लिए मुझे कह दिया गया था. दिग्विजय सिंह ने भी कह दिया आप तैयारी करें. मैं निरंतर पार्टी की तरफ से क्षेत्र की सेवा करते चला आ रहा हूं. मैंने इसके लिए सबको फोन भी किया पर किसी ने फोन नहीं उठाया.”

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल BJP में शामिल, कांग्रेस सरकार में रह चुके हैं मंत्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *