Sports

WTC Final: ICC खत्म करने जा रही क्रिकेट में ये ‘व‍िवा‍द‍ित’ नियम, इस तारीख से होगी शुरुआत – ICC to controversial abolish soft signal beginning WTC final in Cricket India Vs australia Oval London rohit sharma vs pat cummins Ind vs aus world test championship tspo


क्रिकेट में सॉफ्ट सिग्नल नियम अंतत: खत्म होने जा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल ने इस नियम को अंतरराष्ट्रीय मैचों से खत्म करने का फैसला किया है. खास बात यह है कि इस नियम की समाप्त‍ि 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (World Test Championship: WTC) से होगी. WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में होगा. 

‘क्रिकबज’ के हवाले से यह खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि इस फैसले को मंजूरी सौरव गांगुली ने दी है. जो ICC की क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष थे. वहीं सॉफ्ट सिग्नल को खत्म करने के फैसले की जानकारी WTC के दोनों फाइनलिस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया को दे दी गई है. 

खराब लाइट हुई तो ऑन होगी फ्लड लाइट्स 
वहीं क्रिकबज की खबर में यह भी जानकारी दी गई है कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले WTC फाइनल में मैदान में नैचुरल लाइट की कंडीशन खराब रहती है तो फ्लड लाइट ऑन की जा सकती थी. हालांकि, इस मैच के लिए एक रिजर्व डे (छठा दिन) है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *