News

World Economic Forum Smriti Irani reached Davos to attend will present India side ANN


Smriti Irani In Davos: स्विट्जरलैंड के दावोस में 20 से 25 जनवरी तक चलने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच पर भारत की महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक प्रगति पर भारत का पक्ष रखने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दावोस पहुंची हैं. अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में दुनियाभर के प्रतिनिधि महिलाओं की भूमिका पर चर्चा करेंगे. विश्व की जानी मानी संस्था एलायंस फॉर ग्लोबल गुड्स की संस्थापक अध्यक्ष के रूप में WEF में हिस्सा लेने पहुंची स्मृति ईरानी महिलाओं की स्थिति को कैसे प्रभावी बनाया जाए, इस पर भारत का पक्ष रखेंगीं. 

बता दें कि पिछले वर्ष भी स्मृति ईरानी भारत की मंत्री के रूप में दावोस सम्मेलन में शामिल हुई थीं. तब वो भारत सरकार के डेलिगेशन का नेतृत्व कर रही थीं. पिछले दावोस सम्मेलन के दौरान स्मृति ईरानी ने जेंडर इक्वलिटी के मुद्दे समेत महिला अधिकार से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषय पर भारत का पक्ष रखा था. पिछले दावोस सम्मेलन में इस बात को रखा गया था कि भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां ग्राम पंचायत से लेकर भारतीय संसद तक महिलाओं की सबसे ज्यादा भागेदारी है. जिसके बाद पूरी दुनिया ने भारत में महिलाओं की सशक्त भूमिका को न सिर्फ मान्यता दी थी बल्कि इसको लेकर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच में एक प्रस्ताव भी पास किया गया था.  

क्यों शामिल हो रही हैं स्मृति ईरानी?

इसी कड़ी में आज से शुरू हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2025 में अंतराष्ट्रीय संस्था एलायंस फॉर ग्लोबल गुड की संस्थापक और अध्यक्ष स्मृति ईरानी समानता, समावेशन और सतत विकास पर वैश्विक बातचीत को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए शामिल हो रही हैं.  मिली जानकारी के मुताबिक लैंगिक समानता, स्वास्थ्य सेवा, डिजिटल समावेशन और जलवायु जैसी चुनौतियों का कैसे समाधान निकाला जाए. इस पर अपना पक्ष रखेंगी. ईरानी का लक्ष्य महिला नेताओं की आवाज़ को आगे बढ़ाना है, साथ ही सभी स्तरों पर विविधता और समावेशन को बढ़ावा देने वाले प्रणालीगत परिवर्तनों की वकालत करना है.

इस फोरम की खास बातें

अपने पहले सेशन में स्मृति ईरानी शिक्षा सुधार, लैंगिक समानता और स्केलेबल आर्थिक नीतियों के समर्थन के मुद्दे के पक्ष में बोलेंगी.

दूसरे सेशन में वो स्मृति ईरानी प्रणालीगत सुधारों की वकालत करने वाले एक परिवर्तनकारी नेता के तौर पर ऊर्जा और लैंगिक समानता के मुद्दे पर अपने विचार रखेंगी.

तीसरे संबोधन में बतौर महिला और बाल विकास मंत्री महिला पोषण के क्षेत्र में परिवर्तन के लिए पहल के अपने नेतृत्व के अनुभवों को साझा करेंगी.

भारत की ओर से और कौन-कौन हो रहा शामिल?

दावोस सम्मेलन में इस बार भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, जयंत चौधरी, अश्वनी वैष्णव, चिराग पासवान, राममोहन नायडू और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होने पहुंचे हैं. जो अलग अलग विषयों में भारत का पक्ष रखेंगे. WEF में इस बार दुनियाभर के 70 से ज्यादा प्रभावशाली देश हिस्सा ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: ’70 लोगों को दावत पर दावोस ले जा रहे हैं सीएम’, आदित्य ठाकरे ने साधा एकनाथ शिंदे पर निशाना 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *