World Cup Final 2024 Bhojpuri Singer Neha Singh Rathore did not like celebration on India victory | नेहा सिंह राठौर को रास नहीं आया भारत की जीत पर जश्न, कहा
World Cup 2024: भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. लेकिन अब इस जीत पर जश्न मनाने वालों पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर भड़क गई हैं.
भोजपुरी सिंगर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर लिखा, ‘बत्तीस साल की उम्र में बाप के पैसों से खरीदे मोबाइल में नेट पैक डलवाकर क्रिकेट को अपना धर्म बताने वाले बेरोजगार… तुम सिर्फ दया के पात्र हो. क्रिकेट और हिन्दू-राष्ट्र जैसे झुनझुनों से खुद को कब तक बहलाओगे? देश तब तक नहीं जीतेगा जब तक तुम और तुम्हारे जैसे लाखों युवा बेरोजगार रहेंगे.’
आगरा एयरपोर्ट पर बनेगा सिविल टर्मिनल, 441 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार
पूछा ये सवाल
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘ब्रिटिश हुकूमत और उसके गुलाम देशों के इस खेल में देशभक्ति तलाशने वाले मेरे भाई तुमने पिछली बार हॉकी का पूरा मैच कब देखा था?’ गौरतलब है कि भारत ने सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को आठ विकेट पर 169 रन पर थाम लिया.
हार्दिक पांड्या ने 20 रन पर तीन विकेट तथा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर भारत को आखिरकार चैंपियन बना दिया. भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पहला टी 20 विश्व कप जीता था. लेकिन अब 17 साल बाद भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में फिर से टी 20 वर्ल्ड कप जीता है.
भारत की इस जीत के बाद पूरे देश में जमकर जश्न मनाया गया. हर किसी ने टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है. लेकिन नेहा सिंह राठौर को ये सब रास नहीं आ रहा है. उन्होंने जश्न मनाने वालों को बेरोजगार तक कह दिया. अब उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट की जमकर आलोचना हो रही है.