Women Raped By Relatives In Name Of Halala In Moradabad After Husband Gave Her Triple Talaq Ann
Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने अपने साथ हलाला की रस्म के नाम पर जेठ और ननदोई द्वारा बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी को महज ढाई साल हुए हैं. गोद में एक छोटा बच्चा भी है. दहेज के लोभी पति ने गुस्से में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.
पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए पति और ससुराल वाले समझौता करके साथ ले गए, लेकिन ससुराल पहुंचकर पति ने पत्नी पर हलाला की रस्म निभाने का दबाव बनाया. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने कहा कि वो उसे तीन तलाक दे चुका है. इसलिए जब तक वह हलाला की रस्म अदा नहीं करेगी, तब तक उसे फिर से वह अपनी बीवी नहीं मानेगा और शारीरिक संबंध नहीं बनायेगा.
शादी के बाद से ही लगातार मांग रहे थे दहेज
पीड़िता के मुताबिक रात में परिवार वालों ने हलाला की रस्म अदा करने का तय किया और उसके साथ उसके जेठ और ननदोई ने बलात्कार की घटना को हलाला के नाम पर अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी 8 फरवरी 2021 को कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ हुई थी. दहेज से पति और ससुराल वाले नाखुश थे. उसे शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. उसने एक बेटे को जन्म दिया.
तीन तलाक देकर घर से निकाला
इसके बाद भी पति और ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला. पीड़िता ने बताया कि 2 जुलाई 2023 मैं मायके से वापस ससुराल गई, तो ससुराल वालों ने अभद्र व्यवहार किया. सास, ससुर, पति, जेठ, ननदोई, ननद ने फिर दहेज की मांग की. इस दौरान पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया.
पीड़िता ने बताया कि मैं अपने बच्चे को लेकर मायके पहुंची. मायके वालों को आप बीती सुनाई. इसके बाद वह पिता को लेकर थाने पहुंची. ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. इसी दौरान वहां पति और अन्य ससुराल वाले पहुंच गए. यहां समझौता करने के बाद पति अपने साथ घर ले गया. पति ने तीन तलाक का हवाला देकर उसके साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया.
हलाला के नाम पर किया रेप
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 10 जुलाई, 2023 की रात करीब 10 बजे ससुराल वालों ने कहा कि हलाला की रस्म पूरी होगी. इसके बाद बाद ही युवक उसे पत्नी मानेगा. रात को 12 बजे उसका जेठ जबरदस्ती कमरे में घुस आया और उसके साथ रेप किया. इसके बाद ननदोई ने भी उसके साथ रेप किया. पीड़िता का यह भी आरोप है कि दोनों बार जब वह कोतवाली पहुंची तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत लेकर केस दर्ज करने की बजाए उस पर समझौते का दबाव बनाया गया.
आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने बताया कि जब थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पीड़िता ने मुरादाबाद के एसपी हेमराज मीणा से इंसाफ की गुहार लगाई. एसपी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीओ सिटी देश दीपक सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके जेठ और ननदोई के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. कुल 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-