Fashion

Woman reached India from America with her daughter to marry her girlfriend arrested in Kishanganj ann


Love Story: किशनगंज जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा के पानी टंकी से एक अनोखी प्यार की कहानी सामने आई है. जहां एक विदेशी महिला प्यार के लिए अपने ग्यारह वर्षीय बेटी को लेकर भारत आ गई. विदेशी महिला का नाम नैना काला पौडेल है और उसकी ग्यारह वर्षीय बेटी का नाम यूनिस बिस्वा है. ये दोनों अमेरिका के रहने वाली हैं. दरअसल, नैना काला पौडेल की फेसबुक पर एक भारतीय नागरिक नीमा तमांग से मुलाकात हुई. देखते ही देखते फेसबुक पर एक-दूसरे से दोनों को प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे की जुदाई नहीं सह पाए और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का मन बना लिया. इसके बाद नैना अपनी बेटी के साथ नीमा तमांग से शादी करने के लिए हवाई मार्ग से 19 मार्च 2024 को अमेरिका के न्यूयॉर्क से नई दिल्ली पहुंची. 

यहां वह दो दिन रुकने के बाद 21 मार्च 2024 को नई दिल्ली से बागडोगरा पहुंची फिर वह नीमा तमांग के घर भाटपाड़ा चाय बागान, कालचीनी पहुंची. इसके बाद 13 अप्रैल 2024 को ग्रेस वैली चर्च, भाटपाड़ा में उसने नीमा तमांग के संग शादी रचाई. जहां नीमा तमांग ने अलीपुरद्वार जिले के हैमिल्टनगंज की एक दुकान से दस हजार रुपये देकर नैना काला पौडेल और उसकी बेटी यूनिस बिस्वा का फर्जी आधार कार्ड बनाया. इसके बाद 21 अप्रैल 2024 को हनीमून के उद्देश्य से पानीटंकी नए पुल के रास्ते वे फर्जी आधार कार्ड के जरिए नेपाल गए.

हनीमून मनाने के बाद 7 मई मंगलवार को वे तीनों भारत लौट रहे थे. उसी दौरान पानीटंकी सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने अमेरिकी मां-बेटी नैना काला पौडेल (40) और यूनिस बिस्वा (11) को पकड़ लिया. साथ ही भारतीय नागरिक नीमा तमांग (33) को भी पकड़ लिया.

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

नैना काला पौडेल और यूनिस बिस्वा अमेरिका का रहने वाले बताए जा रहे हैं. उनके पास 2029 तक वैध पांच साल तक भारतीय वीजा भी है. वहीं, उसकी बेटी यूनिस बिस्वा का वीजा 20 मार्च 2025 तक वैध है. बता दें कि नीमा तमांग अलीपुरद्वार जिले के नयालाइन, भाटपाड़ा चाय बागान, कालचीनी इलाके का रहने वाला बताया गया है. 

एसएसबी ने अपनी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद अमेरिकी मां-बेटी व नीमा तमांग को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बुधवार अमेरिकी मां-बेटी व भारतीय नागरिक को पांच दिन की पुलिस रिमांड अर्जी पर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया. पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढे़ं: Shambhavi Choudhary: बिहार में कैंडिडेट शांभवी चौधरी की क्यों हो रही हैं चर्चा? PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *