Fashion

Woman gives birth to child in running bus by the help of Female passengers in Aligarh ann


UP News: अलीगढ़ में चलती बस में महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो बस में मौजूद महिला सवारियों ने फिल्मी स्टाइल में बस को रुकवाने के बाद महिला का प्रसव कराया. इसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों की तरफ से महिला का इलाज किया जा रहा है.

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है, जहां जिला मैनपुरी से प्रेम कुमार अपनी पत्नी और अपनी बेटी पिंकी पत्नी अमित शर्मा के साथ मैनपुरी से दिल्ली की ओर जा रहे थे. एटा से ही पिंकी को प्रसव पीड़ा होने लगी. धीरे-धीरे जब पीड़ा और भी ज्यादा बढ़ती गई तो अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर पिंकी को दर्द तेज होने लगा, जिसके बाद सवारियों ने आसपास खिड़की पर अपने कपड़ों को लपेटकर घेरा बनाने के बाद बस में ही पिंकी का प्रसव कराया है.

चलती बस में महिला ने सवारियों की मदद से बच्चे को दिया जन्म

इस दौरान पिंकी ने एक बच्चे को जन्म दिया. पिंकी के पिता प्रेम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैनपुरी के किशनी से वह बस में सवार होकर अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ दिल्ली जा रहे थे. अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर उनकी बेटी को प्रसव पीड़ा हुई तो वहां मौजूद सवारियों ने उनकी काफी मदद की है.

सवारियों की हो रही जमकर तारीफ

प्रेम कुमार का कहना है जिस तरह से लोगों ने मदद की उसे हिसाब से एक तरह से साक्षात लग रहा था जैसे नारायण ही सवारी के रूप में बस में विराजमान हो चुके हों. प्रेम कुमार ने जमकर सवारियों की प्रशंसा की है. वहीं दूसरी ओर सवारी की तरफ से किए गए इस कार्य को लेकर अब हर कोई उनकी प्रशंसा करते नहीं चूक रहा है. 

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के पुल पर सो रही महिला का ढाई साल का बच्चा चोरी, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *