Fashion

Woman Gave Birth To A Child In Front Of Raj Bhavan In Uttar Pradesh Shivpal Yadav Targeted The BJP | Watch: राजभवन के सामने महिला ने दिया बच्चे को जन्म, वीडियो शेयर कर शिवपाल सिंह यादव बोले


UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर विपक्षी पार्टी राज्य सरकार को आड़े हाथों ले रही है. दरअसल लखनऊ में एक गर्भवती महिला को साइकिल रिक्शा से अस्पताल लेकर जाया जा रहा था. इसी दौरान उठी प्रसव पीड़ा के कारण महिला ने राजभवन गेट के सामने अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे को जन्म दे दिया.

फिलहाल रास्ते जा रही महिलाओं ने गर्भवती महिला की मदद की, इस दौरान महिलाओं ने साड़ी से पर्दा लगाकर गर्भवती महिला का प्रसव कराया. इसी समय इलाज के लिए अस्पताल में कॉल की गई, वहीं आधा घंटा बीत जाने के बाद भी कोई एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं का इस कदर बूरा हाल देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं विपक्षी पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि राजभवन के सामने पैदा हुए बच्चे को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.

शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा ‘सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों और दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है. एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राज भवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व  सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है.’

सपा ने बताया स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी

वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से भी इस वीडियो को शेयर कर बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए इसे स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी बताया गया है. समाजवादी पार्टी के ऑफिशियर ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया ‘अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर लखनऊ में राजभवन के गेट पर ही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया जिसकी मृत्यु हो गई. बीजेपी सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नाकामी राज्यपाल के घर के बाहर उजागर हो गई. बच्चें की मौत की दोषी ये नाकारा सरकार है, पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए.’

यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: ‘सूखे तालाब में मछली थोड़े रहती है’, राजभर और दारा सिंह चौहान की वापसी पर बोले संजय निषाद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *