News

Woman Chased By Men In SUV For 7 Kms On Punjab Highway Shares Harrowing Experience


NH1 पर मनचलों ने किया महिला की कार का पीछा, 7 किमी तक चला चूहे-बिल्ली का खेल, वायरल Video देख फूटा लोगों का गुस्सा

महिला ने शेयर की आपबीती, हाईवे पर मनचलों ने किया पीछा

एक महिला टीचर के साथ एनएच1 पर ड्राइविंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उसकी सांसें अटक गईं और इस घटना को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया. महिलाओं के साथ बदसलूकी और उनका पीछा करने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. इस महिला टीचर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बारे में महिला ने सोशल मीडिया पर बताया.

यह भी पढ़ें

7 किलोमीटर तक चला चूहे बिल्ली का खेल

Harmeen Soch नाम की महिला ने एक्स पर अपने साथ हुई इस घटना को शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक स्कॉर्पियो कार 7 किलोमीटर तक उन्हें चेज करती रही. महिला ने इसे ‘चूहे और बिल्ली’ का खेल बताया. अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि कैसे 7 किलोमीटर तक ‘चूहे और बिल्ली’ का खेल चलता रहा. हरमीन ने बताया कि उन्होंने लिखा कि वो या तो पीछे चल रहे थे या उनके आगे आकर ड्राइविंग को बाधित कर रहे थे, चाहकर भी वह उन्हें पीछा करने से नहीं रोक नहीं पा रही थी. महिला ने बताया कि उन चार लोगों से पीछा छुड़ाने के लिए वह पेट्रोल पंप पर भी रुकी लेकिन उन्होंने फिर भी पीछा करना बंद नहीं किया.

ऐसे छुड़ाया पीछा

महिला ने आगे लिखा, मैं सोच रही थी कि पुलिस को बुलाऊं या चलते रहूं. मैंने सोचा कि मैं एक बार और गति बढ़ाने की कोशिश करूंगी क्योंकि आगे स्लिप रोड आ रही थी. उन्होंने मुझे धीमा करने के लिए फिर से गति बढ़ा दी और मैं अंतिम घड़ी के बाईं ओर मुड़ गई, जिसके बाद वो एलिवेटेड रोड पर चले गए और मैं स्लिप रोड पर.

उन्होंने कहा कि, जो कुछ पुरुषों के लिए मनोरंजन है वह महिलाओं के लिए कई दिनों तक आघात बन सकता है. निश्चित नहीं कि पुरुषों को इसका एहसास है या नहीं.

पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लगभग 1 मिलियन बार देखा जा चुका है और ढेरों लोगों ने कमेंट कर इस घटना की निंदा की. एक यूजर ने लिखा, आपको बिना देर किया 100 डायल करना चाहिए था. वहीं दूसरे ने लिखा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए और भी सख्त नियम होने चाहिए. 

ये Video भी देखें: Kedarnath धाम के दर्शन करने पहुंचे CM Dhami, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *