Fashion

wolves injured several people in Gaya After Bahraich in UP ANN


Gaya News: गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में रहे करीब 300 साल से भी अधिक मकसूदपुर किला इन दिनों भेड़ियों का आशियाना बना हुआ है. अंधेरा होते ही भेड़िए गांव में निकलते हैं. भेड़ियों ने गांव में अब तक 4 ग्रामीणों को लहूलुहान कर घायल कर दिया है. वहीं, मवेशियों को बुरी तरह घायल कर दिया है. इससे गांव में डर का माहौल हो गया है. बता दें कि यूपी के बहराइच जिले में भेड़िये ने अब तक 9 बच्चे समेत 10 लोगों की जान ले ली है.

दहशत में ग्रामीण

ग्रामीण सतीश कुमार ने बताया कि भेड़िया का ऐसा आतंक बना है कि शाम होते ही लोग घर में चले जाते हैं. पिछले 10 दिनों से मकसूदपुर किला से भेड़िये निकल रहे हैं जिससे सभी डर के साए में रह रहे हैं. रविवार को गांव के युवक बाहर निकला था इसी दौरान 4 से 5 की संख्या में रहे भेड़ियों ने हमला कर दिया जिसके बाद एक भेड़िया को ग्रामीणों ने लाठी डंडा से पीट पीटकर मार डाला.

आगे उसने बताया कि भेड़िया के आतंक के बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मकसूदपुर किला के बाहर एक पिंजरा लगाया है. पिंजरे के अंदर चिकेन का टुकड़ा लटकाया गया है ताकि भेड़िया इसे खाने आए और वह पिंजरा में कैद हो जाए. इससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं. भेड़ियों की संख्या ज्यादा है और पिंजरा कम रखा गया है.

शाम होते ही लोग घरों में दुबके

वहीं, घायल महिला चिंता देवी ने बताया कि वह घर के बाहर पानी लेने के लिए निकली थी तभी भेड़िया ने हमला कर दिया. पहले हाथ पर किया फिर चेहरा पर किया जिसमे वह घायल हो गई. जब ग्रामीण शोर सुनकर दौड़े तो भेड़िया भागा. गांव में घटना के बाद शाम में घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. घर के बाहर जाने के लिए भी डंडा लेकर रहना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: …तो ऐसे होगा क्राइम कंट्रोल! बिहार के DGP ने दिए 6 ‘S’ के मूल मंत्र, हर ‘वर्दीधारी’ जान ले ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *