News

Without GATE Score Get Admission In IIT Gandhinagar In Pg Courses, Gandhinagar, Application Process Has Started, Classes Will Start From The Month Of May – IIT गांधीनगर से बिना गेट स्कोर, पीजी में मिलेगा एडमिशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू, मई महीने से क्लासेस होंगी


IIT गांधीनगर से बिना गेट स्कोर, पीजी में मिलेगा एडमिशन, आवेदन प्रक्रिया शुरू, मई महीने से क्लासेस होंगी

आईआईटी गांधीनगर से पीजी कोर्स, वो भी बिना गेट

नई दिल्ली:

IIT Gandhinagar: गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग के जरिए छात्रों को देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलने के साथ देश की टॉप कंपनियों में डॉयरेक्ट नौकरी भी मिलती है. हालांकि गेट की परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं है, इसलिए गेट परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. अगर आप भी देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स में प्रवेश पाने की चाह रखते हैं तो आपको बता दें कि आईआईटी गांधीनगर से बिना गेट स्कोर के ही पीजी यानी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं. आईआईटी गांधीनगर ने डेटा साइंस में मास्टर डिग्री के लिए कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स ऑनलाइन मोड में होगा, जिसके लिए आईआईटी गांधीनगर ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इससे पहले संस्थान ने ऊर्जा नीति और विनियमन में ई-मास्टर्स कोर्स शुरू किया है, जिसका बैच जनवरी 2024 से शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *