With The Launch Of 5G In Gangotri, The Number Of Such Network Sites In The Country Has Crossed Two Lakhs – गंगोत्री में 5जी की शुरुआत के साथ देश में इस तरह के नेटवर्क स्थलों की संख्या दो लाख के पार
नई दिल्ली:
उत्तराखंड के गंगोत्री में बुधवार को नई इकाई शुरू होने के साथ भारत में 5जी नेटवर्क स्थलों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो गई.गंगोत्री में स्थित 5जी स्थल का उद्घाटन केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.
इस अवसर पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘व्यावहारिक रूप से हर मिनट एक 5जी स्थल सक्रिय हो रहा है. इसे देखकर दुनिया हैरान है.”
एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5जी सेवा की शुरुआत के पांच महीनों में पहले एक लाख स्थानों पर 5जी उपकरण लगाए गए थे.