Will Request Court For Work From Jail If Arvind Kejriwal Arrested By ED Says AAP – गिरफ्तार होने पर भी दिल्ली के CM रहेंगे अरविंद केजरीवाल, कोर्ट से वर्क फ्रॉम जेल की करेंगे अपील: AAP

सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के विधायकों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ऐलान किया कि गिरफ्तार होने पर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे. उन्होंने कहा, “हम लोगों के बीच जा रहे हैं, लोग खुद यह बात कहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के साथ ज्यादती हो रही है. इसीलिए आज सब विधायकों ने सीएम से आग्रह किया है कि वे भले जेल चले जाएं, लेकिन सीएम वे ही रहेंगे, क्योंकि उन्हें दिल्लीवालों ने चुना है.”
सौरभ भारद्वाज ने दिया केजरीवाल को भेजे गए समन का जवाब
वहीं, दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने शराब नीति मामले में ईडी (ED) की ओर से सीएम केजरीवाल को भेजे गए समन पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि बीजेपी को सबसे ज्यादा दिक्कत आम आदमी पार्टी से है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा ‘‘अगर वह गिरफ्तार होते हैं, तो भी वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे, क्योंकि दिल्ली की जनता ने सरकार चलाने के लिए उन्हें जनादेश दिया है.”
बीजेपी को केजरीवाल से लगता है डर- भारद्वाज
भारद्वाज ने कहा, “जितने मुकदमे आप के विधायकों और मंत्रियों पर हुए और जिस तरीक से अब सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है, उससे साफ है कि बीजेपी को उनसे डर लगता है. अगर बीजेपी और प्रधानमंत्री को किसी से डर है सत्ता का, तो वो अरविंद केजरीवाल हैं. वो चाहते हैं कि किसी तरीके से दिल्ली की सत्ता से अरविंद केजरीवाल को हटाया जाए. वे जान गए हैं कि अगर केजरीवाल को सत्ता से हटाना है तो चुनाव लड़कर तो बीजेपी नहीं हटा सकती है, साजिश करके हटाया जा सकता है.”
जेल में करेंगे बैठक
आप के मंत्री ने कहा, ‘‘इन सभी (विधायकों) की एकमत से राय थी कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं. बीजेपी जानती है कि वह चुनाव के जरिए केजरीवाल को सत्ता से बाहर नहीं कर सकती और ऐसा सिर्फ साजिश रचकर ही किया जा सकता है.” भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी बैठक करने के लिए जेल में ही जाएंगे और ‘‘अगर हमें बुलाया जाएगा, तो हमें जाने में खुशी होगी.”
मनी लॉन्ड्रिंग के एक अलग मामले में ईडी ने हाल में दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर भी छापा मारा था. ईडी ने पार्टी सांसद संजय सिंह को हाल ही में कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में उनके आवास पर घंटों की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था.
येे भी पढ़ें:-
ED की कार्रवाई पर अरविंद केजरीवाल और अशोक गहलोत समेत विपक्षी नेताओं ने साधा निशाना
“देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं ईमानदार लोगों को गिरफ्तार करने वाले लोग” : अरविंद केजरीवाल