News

will Indian railway reduce general coaches from trains Minister Ashwini Vaishnaw tells about Amrit Bharat Non AC train Vande Bharat Sleeper


Ashwini Vaishnaw On Train General Coach: एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क वाले देश भारत में अभी भी रोज सबसे ज्यादा लोग जनरल कोच में सफर करते हैं. इस बीच रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन की जनरल कोच को लेकर बड़ा बयान दिया है. रेल मंत्री से जब सवाल किया गया कि क्या ट्रेनों से जनरल कोच कम किए जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “जनरल कोच कम नहीं किए जा रहे हैं. देश में अमृत भारत ट्रेन का प्रोडक्शन बढ़ाया जा रहा है, नॉन एसी ट्रेन है.” उन्होंने कहा कि रेलवे का फोकस लो इनकम यात्री है.

बुलेट ट्रेन और वंदे मेट्रो इंटरसिटी ट्रेन बोले रेल मंत्री

एनडीए की नई सरकार में पदभार संभालने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन और वंदे मेट्रो इंटरसिटी ट्रेन के लेकर भी अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, “बुलेट ट्रेन के लिए 508 किमी में से 310 किमी तक का इंफ्रास्टक्चर बन कर तैयार ह गया है. साल 2027 तक हमारा लक्ष्य बुलेट ट्रेन चलाना है.” उन्होंने आगे कहा कि वंदे मेट्रो इंटरसिटी ट्रेन बन कर तैयार है, जिसका पहले रेक जल्द ही तैयार हो कर आने वाला है.

रेल मंत्री ने बताया आगे का प्लान

रेल मंत्री ने कहा, “साल 2029 तक देश में स्लीपर और चेयर कार मिलाकर करीब 300 वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी. वंदे भारत स्लीपर अगले दो महीने के भीतर ट्रैक पर दौड़ने लगेगी. स्लीपर वंदे भारत भी अगले कुछ महीने में पटरियों पर दौड़ने लगेगी. वंदे 2 और वंदे 3 की डिजाइन में हमने काफी बदलाव किए हैं. रेल ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन लगभग 100 फीसदी होने जा रहा है.”

ट्रेन की सुरक्षा को लेकर रेल मंत्री ने कहा, “एक्सीडेंट को रोकने के लिए तेजी से कवच लगाया जा रहा है. 6 हजार किलोमीटर तक कवच लगाया जा चुका है और अभी 10 हजार किलोमीटर पर काम चल रहा है. 26 फरवरी को रेलवे में जो 20 हजार पुल-पुलिया का मेगा उद्घाटन किया था, उसमें 46 लाख 19 हजार लोग देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जुड़े थे. इसे लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.”

ये भी पढ़ें : Indian Railway: भारतीय ट्रेनों में कब खत्म होगी वेटिंग की समस्या? केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बता दी तारीख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *