Will Fulfill All The Promises Made To The Public: Chhattisgarh New CM Vishnu Deo Sai Told NDTV – जनता से किए सभी वादों को करेंगे पूरा : NDTV से बोले छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय
नई दिल्ली :
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने शनिवार को एनडीटीवी से कहा कि राज्य का विकास उनकी प्राथमिकता है. इसके साथ ही साय ने कहा कि मोदी की गारंटी (Modi Ki Guarantee) के तहत जनता से जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जाए. साय ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी. वे राज्य के चौथे मुख्यमंत्री हैं. उनके साथ बातचीत की हमारे सहयोगी नीलेश ने.