Will Congress Get Benefit in 2025 Election With Rahul Gandhi Padyatra JDU Rajeev Ranjan Prasad Gives Big Statement ANN
JDU Attacks Rahul Gandhi Bihar Tour: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर जेडीयू ने हमला बोला है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार (07 अप्रैल) को कहा कि पलायन रोजगार को लेकर राहुल गांधी की यात्रा सिर्फ 30 मिनट तक चली. सिर्फ दो किलोमीटर की पदयात्रा थी. इसके बाद पद यात्रा खत्म हो गई. आखिर कांग्रेस कब तक जनता को गुमराह करेगी?
राजीव रंजन ने कहा कि इस तरह की पद यात्रा मजाक बनकर रह गई है. आखिर कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है? रोजगार और पलायन पर बोलने का कांग्रेस को नैतिक अधिकार नहीं है. लंबे समय तक देश में कांग्रेस की व बिहार में भी कांग्रेस की सरकार रही. रोजगार पलायन को लेकर कोई समाधान कांग्रेस नहीं ढूंढ पाई.
‘इस तरह के कार्यक्रम का चुनाव में फायदा नहीं’
जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि आरजेडी के साथ जब कांग्रेस मिलकर सरकार चला रही थी उस समय पलायन हो रहा था. बेरोजगारी चरम पर थी. नीतीश कुमार के शासनकाल में रोजगार दिया जा रहा है. कांग्रेस अपनी खोई हुई साख बिहार में वापस नहीं ला पाएगी. इस तरह के कार्यक्रम का कोई फायदा चुनाव में नहीं होगा.
पदयात्रा में रहे बिहार के कई कांग्रेसी नेता
बता दें राहुल गांधी की पदयात्रा में कन्हैया कुमार के अलावा बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत पार्टी के कई बड़े नेता एवं कार्यकर्ता रहे. बेगूसराय में राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे. कई जगहों पर जेसीबी से राहुल गांधी पर फूलों की बारिश की गई. बेरोजगारी, पलायन, चरमराती शिक्षा व्यवस्था, पेपर लीक जैसे मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरा गया. बेगूसराय में यात्रा समाप्त करने के बाद राहुल गांधी पटना लौट गए. वे पटना के श्रीकृष्ण मेमोरिल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसके बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें- Watch: राहुल गांधी के बिहार दौरे पर गिरिराज सिंह का हमला, केंद्रीय मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात