Fashion

Wife and her lover arrested for murdering husband in Chhattisgarh Mohla Manpur ANNA


Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से एक मर्डर का दर्दनाक केस सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नि ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के मामले में उसकी पत्नी, पत्नी के कथित बॉयफ्रेंड और एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

खेत में बुरी हालत में मिला था शव

अधिकारियों ने बताया कि मोहला थाना क्षेत्र के उरझे गांव निवासी 35 साल के संजीव मांझी की हत्या के आरोप में मांझी की 33 साल की पत्नी यशोदा, यशोदा के कथित 19 साल के बॉयफ्रेंड युगल कुंजाम और 24 साल के धर्मेंद्र मंडावी नाम के एक और व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को बिरझूटोला गांव के रहने वाले रोहित सलामे के खेत में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की.

दोनों के बीच 6 महीने से था प्रेम संबंध

अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अकबर सिंह नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि शव उसके दामाद संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी का है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिससे पता चला कि संजीव की गला घोंटकर हत्या की गई थी. अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि संजीव की पत्नी यशोदा और युगल के बीच लगभग छह माह से प्रेम संबंध था और जब संजीव को इसकी जानकारी मिली, तो उसने अपनी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी.

पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ हत्या की साजिश रची

उन्होंने बताया कि पति की मारपीट से तंग आकर यशोदा और युगल ने संजीव की हत्या की साजिश रची और इसमें धर्मेंद्र को भी शामिल किया. अधिकारियों के मुताबिक, 13 अप्रैल को संजीव जब एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बोगाटोला गांव गया, तब युगल भी अपने दोस्त धर्मेंद्र के साथ वहां पहुंचा. उन्होंने बताया कि युगल देर रात लगभग दो बजे संजीव को शराब पिलाने के बहाने आमाडुला से बोगाटोला गांव जाने वाली सड़क पर बने पुल के करीब ले गया.

अधिकारियों के अनुसार, शराब के नशे में धुत संजीव और युगल के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद धर्मेंद्र भी वहां पहुंच गया. उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान युगल और धर्मेंद्र ने गमछे से गला घोंटकर संजीव की हत्या कर दी और शव को लगभग एक किलोमीटर दूर बिरझूटोला गांव के एक खेत में फेंक दिया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यशोदा, युगल और धर्मेंद्र को संजीव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें –

Chhattisgarh: कांग्रेस का BJP के खिलाफ प्रदर्शन, डिप्टी CM से मांगा इस्तीफा, दीपक बैज बोले- ‘खौफ में…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *