Fashion

Why Manoj Tiwari Terming Arvind Kejriwal As Ghajini And Said Sitting With One Who Came To Power To Punish Sonia Gandhi Now Doing This Work | मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम को  ‘गजनी’ करार देते हुए क्यों कहा


Delhi News: दिल्ली में बारिश और बाढ़ के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दबाव में हैं. विरोधी दलों के नेता उनपर लगातार हमला बोल रहे हैं. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली के सीएम पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अपने एक ट्वीट सीएम केजरीवाल को गजनी (Ghajini) करार दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘ये हैं दिल्ली के गजनी.. दिल्ली में बाढ़ का कहर है.. ये भूलकर सीएम बेंगलुरु चले गए और सोनिया (Sonia Gandhi) जी के सामने बैठ कर… ये भूल गए कि इनको तो सजा दिलाना था… अगर मेरी बातों पर भरोसा नहीं है, तो खुद ही सुन लीजिए…’

इसके साथ ही दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के भाषण वाला एक वीडियो क्लिपिंग भी सभी से साझा किया है. वीडियो क्लिपिंग में अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि- ‘धोखा हो गया, इस देश के साथ बहुत बड़ा. बंद कर दो सीबीआई, बंद कर दो इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट, बंद कर दो सारी जांच एजेंसियां, बंद कर दो एसीबी. अगर तुम से जांच नहीं होती तो… जांच करानी है तो सोनिया गांधी को गिरफ्तार करो. दो दिन उसका इंटेरोगेशन करो. देखो, पता चल जाएगा किस किसने रिश्वत ली है, किसने नहीं ली है.’ 

जिसे गाली देते थे, उसी के चरणों में गिरे

इससे पहले भी मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन की मांग कर रही आप पर तंज कसते हुए कहा था- “अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आज वह उनके सामने झुक गए हैं.” अपने एक अन्य वीडियो में मनोज तिवारी सवाल उठाते हुए पूछते हैं- आखिर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐसी कौन सी गाली है जो कांग्रेस को नहीं दी. ऐसी कौन सी पोथी है, जो कांग्रेस के खिलाफ नहीं निकाली. ऐसा कौन सा भाषण है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को चोर न कहा हो. आज उसी कांग्रेस के चरणों में दिल्ली के सीएम गिरे पड़ें हैं. मैं समझता हूं, दिल्ली की जनता ने अब उन्हें पहचान लिया है. ये जो व्यक्तितव है अरविंद केजरीवाल, वो बिन पेंदी का लोटा है. भ्रष्टाचार में लिप्त है. इन्हें जनता के दर्द अहसास नहीं है. जब अपनी बात आती है तो कहते हैं- नया राइट दे दो. अरे भाई, नया राइट, आपको पंजाब में पूर्ण दायित्व का मिला है न.  वहां तो लोग खून के आंसू रो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024: ‘दाऊद इब्रहिम का BJP में आना बाकी है’, गठबंधन के सवाल पर संजय सिंह का केंद्र पर हमला, कहा- अब तो सिर्फ…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *