Why Criminal Cases Registered Against Youths Living Slums Delhi ANN
Delhi News: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना की पुलिस टीम ने एक कुख्यात और वांटेड बदमाश को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है. उसकी पहचान 30 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है. यह दिल्ली के शकूरपुर स्थित झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनी का रहने वाला है. उस पर चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने और एक्साइज एक्ट के तहत कुल 25 मामले दर्ज हैं और यह दिल्ली पुलिस का वांटेड बदमाश है.
ऐसे पकड़ में आया शातिर बदमाश
डीसीपी अंकित चौहान के मुताबिक, जिले की पुलिस को अपराधियों पर नकेल कसने के साथ भगौड़ों की धर-पकड़ के लिए निर्देशित किया गया है. इसी कड़ी में डिफेंस कॉलोनी थाना की पुलिस अपराधियों के बारे में जानकारी को विकसित करने में लगी हुई थी, जिसमें उन्हें एक भगौड़े के बारे में अहम सूचना प्राप्त हुई.
इसे विकसित कर पुलिस ने उसके बारे में और भी जानकारियों को जुटाया और फिर टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप लगा कर हेड कांस्टेबल संदीप और हेड कांस्टेबल करण सिंह की टीम ने उसे दबोच लिया. उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई.
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया
डीसीपी ने बताया कि, आरोपी पर दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट जैसे कुल 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस मामले में उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
आपको बताते चलें कि राजधानी की पुलिस दिल्ली में क्राइम रेट जीरो करने की मुहिम छेड़ रखी है जिसके तहत लगातार छोटे से छोटे आपराधिक मामलों को भी बड़ी गंभीरता से लिया जा रहा है और करवाई में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जा रही है जिस वजह से लगातार दिल्ली में अपराधीयों की गिरफ्तारी जोरो पर है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में विकास की चर्चा में आप विधायक डाल रहे बाधा, BJP के वीरेंद्र सचदेवा ने लगाया आरोप