who will be next BJP national President Decision By mid March
BJP President: जेपी नड्डा के बाद भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? इस सवाल का जवाब 15 मार्च तक मिल सकता है. दरअसल, बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने से पहले देश के आधे राज्यों में संगठन चुनाव संपन्न होना जरूरी है. 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 12 में यह चुनाव पूरे हो चुके हैं, यानी बीजेपी को फिलहाल 6 और राज्यों में चुनाव संपन्न होने का इंतजार है. सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है.
सूत्रों के मुताबिक, अगले दो हफ्तों में आधा दर्जन राज्यों में संगठन चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे. इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला होगा. बीजेपी फिलहाल तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम और गुजरात में संगठन चुनावों पर ध्यान दे रही है. इन सभी राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वैसे, ज्यादातर राज्यों के बीजेपी प्रमुखों को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए संभावित नाम देने को कह दिया गया है.
कौन बनेगा बीजेपी अध्यक्ष?
इस पद के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर मनोहर लाल खट्टर तक कई नाम बताए जा रहे हैं हालांकि भाजपा के चौंकाने वाले चेहरे देने के रिकॉर्ड को देखते हुए किसी नाम को संभावित बताना सही नहीं है. इतना जरूर है कि दावेदार RSS सहित बीजेपी हाईकमान को स्वीकार्य होना चाहिए. अध्यक्ष चुनने में जातिगत समीकरण, भाषा विवाद और उत्तर-दक्षिण राज्यों जैसे फैक्टर्स भी अहम भूमिका निभाएंगे.
लंबे वक्त से पेंडिंग है बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव
जेपी नड्डा ने साल 2019 में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. जनवरी 2020 में वह सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया था. उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद से पार्टी उनके उत्तराधिकारी के लिए संभावित उम्मीदवारों पर विचार कर रही है, लेकिन यह प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही है.
यह भी पढ़ें…